न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर सरकार का पलटवार, बताया आधारहीन और झूठा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2021 19:56 IST2021-05-27T19:48:35+5:302021-05-27T19:56:20+5:30
न्यूयॉर्क टाइम्स की कोरोना के सरकारी आंकड़ों पर रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने आधारहीन और झूठा बताया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत में कोविड-19 के मामलों और मौतों को लेकर एक अनुमानित रिपोर्ट दी थी।

फाइल फोटो
न्यूयॉर्क टाइम्स की कोरोना के सरकारी आंकड़ों पर रिपोर्ट को केंद्र सरकार ने आधारहीन और झूठा बताया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत में कोविड-19 के मामलों और मौतों को लेकर एक अनुमानित रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि भारत में मौतों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की पूरी रिपोर्ट आधारहीन और झूठी है। हम नहीं जानते कि किसी आधार पर अनुमान लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मजबूत व्यवस्था है, जिसका राज्य अनुसरण कर रहे हैं और रिपोर्ट दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने उठाया था सवाल
इससे पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठाया था। राहुल गांधी ने कहा कि आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैं, भारत सरकार बोलती है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने भी मरने वालों की वास्तविक संख्या को दबाने की बात कही थी।
Numbers don’t lie... GOI does. pic.twitter.com/5YLSnaeKzK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 26, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया था जवाब
जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पटलवार करते हुए कहा था कि लाशों पर राजनीति, कांग्रेस का स्टाइल। पेड़ों से गिद्ध भले ही गायब हो रहे हैं, लेकिन लगता है कि उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित होती जा रही है। राहुल गांधी को दिल्ली से अधिक न्यूयॉर्क पर अधिक भरोसा है। लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे।
लाशों पर राजनीति, @INCIndia स्टाइल !
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 26, 2021
पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है।@RahulGandhi जी को #Delhi से अधिक #NewYork पर भरोसा है।
लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे।@PMOIndia@BJP4Indiahttps://t.co/29D0yWU5wS