कर्नाटक के नए सीएम होंगे बसवराज एस बोम्मई, आज लेंगे शपथ, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 28, 2021 07:02 IST2021-07-27T20:13:24+5:302021-07-28T07:02:45+5:30

भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने कर्नाटक में विधायक दल के नेता के चयन के लिए प्रधान और रेड्डी को केंद्रयीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।

Basavaraj Bommai Set to be Next Karnataka Chief Minister; Swearing-in Likely Tomorrow | कर्नाटक के नए सीएम होंगे बसवराज एस बोम्मई, आज लेंगे शपथ, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने पार्टी की राज्य इकाई को मंगलवार शाम को यहां विधायक दल की बैठक बुलाने के निर्देश दिए था।

Highlightsयेदियुरप्पा कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से आते हैं।राज्य के गृह मंत्री बसवराज एस बोम्मई, राजस्व मंत्री आर अशोक और उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण के नाम भी चर्चा में थे।

Karnataka CM News Updates: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई होंगे। बेंगलुरु के होटल कैपिटल में शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक में चुना गया। बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को ही इस्तीफा दे दिया था। बोम्मई आज शपथ लेंगे। 

उत्तरी कर्नाटक से आने वाले लिंगायत नेता बोम्मई को कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का भी समर्थन था। बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस आर बोम्मई के पुत्र हैं। बोम्मई (61) येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार में गृह, कानून, संसदीय एवं विधायी कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सोमवार को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

येदियुरप्पा कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से आते हैं। बसवराज बोम्मई को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया। बोम्मई को बी एस येदियुरप्पा का विश्वासपात्र माना जाता है। राज्य के गृह मंत्री थे। 2008 में भाजपा में शामिल हुए बोम्मई सदर लिंगायत समुदाय से हैं। उनके पिता एसआर बोम्मई ने 1980 के दशक में कर्नाटक के सीएम के रूप में भी काम किया था।

बैठक के बाद भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने नए नेता के नाम का प्रस्ताव रखा और गोविंद करजोल, आर अशोक, के एस ईश्वरप्पा, बी श्रीरामुलु, एस टी सोमशेखर, पूर्णिमा श्रीनिवास ने इसका अनुमोदन किया तथा पार्टी के नवनिर्वाचित नेता व नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई होंगे।”

घोषणा के तुरंत बाद बोम्मई ने येदियुरप्पा से आशीर्वाद मांगा और अन्य पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी। नया नेता चुनने के लिये विधायक दल की बैठक शहर के एक होटल में हुई और इस दौरान भाजपा संसदीय बोर्ड की तरफ से नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि समेत कई अन्य नेता भी इस दौरान मौजूद थे। अपनी “बेदाग और गैर-विवादास्पद” छवि के लिये चर्चित बोम्मई को येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है।

येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के रूप में अपने दो साल का कार्यकाल पूरा किया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Web Title: Basavaraj Bommai Set to be Next Karnataka Chief Minister; Swearing-in Likely Tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे