बरेली : युवक, युवती ने जहर खाकर की खुदकुशी

By भाषा | Updated: September 2, 2021 12:10 IST2021-09-02T12:10:27+5:302021-09-02T12:10:27+5:30

Bareilly: Youth, girl committed suicide by consuming poison | बरेली : युवक, युवती ने जहर खाकर की खुदकुशी

बरेली : युवक, युवती ने जहर खाकर की खुदकुशी

बरेली जिले के भोजीपुरा क्षेत्र में एक युवक और युवती ने जहर खाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीलीभीत के रहने वाले युवक धनपाल (22) की शादी उसी जिले के एक गांव में हुई थी। सुसराल आने जाने के दौरान उसका अपनी साली विमला (19) से प्रेम प्रसंग हो गया। मंगलवार देर शाम दोनों बरेली के भोजीपुरा में सड़क के किनारे बेहोश मिले। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को दोनों की मौत हो गयी। परिजन के मुताबिक धनपाल और विमला 28 अगस्त को घर से भाग गए थे। परिवार के लोगों ने उन्हें फोन कर घर लौटने का दबाव बनाया। इसी बीच, परिवार वालों के बढ़ते दबाब को देखते हुए दोनों ने खुदकुशी का कदम उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bareilly: Youth, girl committed suicide by consuming poison

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे