लंदन: जमानत मिलने के बाद बोले विजय माल्या- बैंक नहीं बेच सकते मेरी संपत्ति, कोर्ट करेगी फैसला

By भारती द्विवेदी | Published: July 31, 2018 04:58 PM2018-07-31T16:58:55+5:302018-07-31T16:58:55+5:30

अपने बातचीत के दौरान माल्या ने कहा है- 'मैंने किसी भी दया याचिका के लिए आवेदन नहीं किया है। मैं अपनी देनदारियों को सुलझाने के लिए तैयार हूं।' 

banks can’t sold my property Let judiciary decide what’s right: Vijay Mallya | लंदन: जमानत मिलने के बाद बोले विजय माल्या- बैंक नहीं बेच सकते मेरी संपत्ति, कोर्ट करेगी फैसला

विजय माल्या

नई दिल्ली, 31 जुलाई: विजय माल्या को प्रत्यर्पण मामले में लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट द्वारा जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद कोर्ट के बाहर विजय माल्या ने मीडिया से बात की है। अपने बातचीत के दौरान माल्या ने कहा है- 'मैंने किसी भी दया याचिका के लिए आवेदन नहीं किया है। मैं अपनी देनदारियों को सुलझाने के लिए तैयार हूं।' 


विजय माल्या ने आगे कहा है कि 'कुल कीमत का फैसला लिया जाएगा। अगर कोई बैंक कंप्लेन करे तो जायदाद को उनके हवाले नही किया जा सकता है। उन्हें बेच नही जा सकता है। कोर्ट फैसला करेगा क्या सही है।'


गौरतलब है कि वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने मंगलवार को विजय माल्या को जमानत दी है। साथ ही विजय माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण मामले में अगली सुनवाई की तारीख भी तय की है। विजय माल्या केस में कोर्ट अब अगली सुनवाई 12 सितंबर को करेगा। सुनवाई के दौरान विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी कोर्ट में मौजूद थे।   

बैंकों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले में अंतिम सुनवाई के लिये मंगलवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में हाजिर हुए थे। न्यायाधीश एम्मा इस मामले में फैसले के लिए तारीख तय करने वाली थी।

किगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुखिया माल्या भारत को उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर हैं। इस मामले में भारतीय एजेंसियों का पक्ष रख रही क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता ने कहा, "वरिष्ठ डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश (एम्मा अर्बुथनाट) कल मामले में अंतिम सुनवाई करेंगी। फैसले को आगे की तारीख के लिये सुरक्षित रखा जायेगा। 

पिछली सुनवाई (27 अप्रैल) के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को उस समय बड़ी कामयाबी मिली थी जब न्यायाधीश अर्बुथनाट ने मामले में भारतीय एजेंसियों द्वारा पेश सबूतों को स्वीकार किया था।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: banks can’t sold my property Let judiciary decide what’s right: Vijay Mallya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे