Bank Holidays May List: मई में कितने दिन बैंक खुले रहेंगे, कब-कब है छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

By विनीत कुमार | Updated: April 26, 2021 15:53 IST2021-04-26T15:50:53+5:302021-04-26T15:53:12+5:30

Bank Holidays List 2021: मई में ईद सहित बुद्ध पूर्णिमा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। साथ ही 1 मई को मजदूर दिवस भी है। जानिए मई महीने में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं।

Bank Holidays May List 2021 Holiday in May Ramzan Eid, Budhh Purnima bank chhuti list | Bank Holidays May List: मई में कितने दिन बैंक खुले रहेंगे, कब-कब है छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

मई-2021 बैंकों में छुट्टी की लिस्ट (फाइल फोटो)

Highlightsमई-2021 में शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 12 दिन छुट्टी रहने वाली है1 मई को मजदूर दिवस सहित इसी महीने ईद और बुद्ध पूर्णिमा की भी है छुट्टीकोरोना के कारण कई ब्रांच में फिलहाल कम स्टाफ हैं, कई राज्यों में काम के घंटे को भी कम किया गया है

Bank Holidays May 2021: कोरोना महामारी का असर देश में बैंक से संबंधित कामकाज पर भी काफी पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में कई बैंककर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। कुछ बैंककर्मियों की तो जान भी चली गई है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में बैंकों में काम करने के घंटों में कमी की गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित होने के कारण कई स्टाफ छुट्टी पर भी हैं।

ऐसी परिस्थिति में अगर आप भी बैंक के कामकाज को लेकर परेशान हैं और अगले महीने इन्हें पूरा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि ये कब-कब खुले होंगे। मई-2021 में बैंक कब-कब बद होंगे और कब खुले होंगे, इसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।

Bank Holidays List 2021: मई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे

1 मई (शनिवार) - महीने का पहला दिन मजदूर दिवस होता है। ऐसे में लेबर डे के मौके पर इस दिन बैंक बंद रहेंगे
2 मई (रविवार) - अगले दिन यानी दो तारीख को रविवार का दिन है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
7 मई (शुक्रवार)- ये रमजान का आखिरी शुक्रवार होगा। जमात उल विदा के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सभी बैंक 7 मई को बंद रहेंगे।
8 मई (शनिवार)- महीने के दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक इस दिन बंद रहेंगे।
9 मई (रविवार)- रविवार का दिन होने के कारण इस दिन अवकाश होगा।
13 मई (गुरुवार)- रमजान ईद के मौके पर 13 मई को बैंकों में देश भर में छुट्टी रहेगी।
14 मई (शुक्रवार)- भगवान श्री परशुराम जयंती पर 14 मई को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई (रविवार) - इस दिन रविवार का अवकाश रहेगा।
22 मई (शनिवार)- चौथा शनिवार होने के कारण इस दिन छुट्टी रहेगी।
23 मई (रविवार)- इस दिन रविवार की छुट्टी होगी।
26 मई (बुधवार)- इस दिन बुद्ध पूर्णिमा है। इसलिए इस दिन छुट्टी रहेगी।
30 मई (रविवार)- इस दिन भी सभी बैंकों में छुट्टी होगी।

Web Title: Bank Holidays May List 2021 Holiday in May Ramzan Eid, Budhh Purnima bank chhuti list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे