असम में NRC लागू होने के बाद वापस लौट रहे हैं बांग्लादेशी नागरिक: BSF

By भाषा | Published: January 4, 2020 07:12 AM2020-01-04T07:12:26+5:302020-01-04T07:12:55+5:30

बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक कुलदीप सैनी ने कहा कि बांग्लादेश में बेहतर होती आर्थिक स्थिति भी बांग्लादेशी नागरिकों के वापस जाने का कारण है।

Bangladeshi citizens returning after NRC implementation in Assam: BSF | असम में NRC लागू होने के बाद वापस लौट रहे हैं बांग्लादेशी नागरिक: BSF

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक कुलदीप सैनी ने कहा कि बांग्लादेश में बेहतर होती आर्थिक स्थिति भी बांग्लादेशी नागरिकों के वापस जाने का कारण है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली कि बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आए लोग वापस जा रहे हैं और उन्हें वहां हिरासत में ले लिया गया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में घुस आए कुछ बांग्लादेशी नागरिक असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू होने के बाद अपने देश वापस लौट रहे हैं।

बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक कुलदीप सैनी ने कहा कि बांग्लादेश में बेहतर होती आर्थिक स्थिति भी बांग्लादेशी नागरिकों के वापस जाने का कारण है।

उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली कि बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आए लोग वापस जा रहे हैं और उन्हें वहां हिरासत में ले लिया गया।

सैनी ने कहा कि ऐसी जानकारी है कि पिछले कुछ महीनों में ऐसी गतिविधियां हुई हैं।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी मीडिया में आई खबरें भी देखी थी जिसमें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने ऐसी गतिविधियों के बारे में बताया था।

बीएसएफ के महानिरीक्षक ने कहा कि यह संभव है कि भारत के अन्य भागों में रहने वाले बांग्लादेशी असम और त्रिपुरा के रास्ते लौट रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हालाँकि इस विषय पर बीजीबी से कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है और खबरें सौ प्रतिशत सत्य नहीं भी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में प्रगति हो रही है इसलिए वहां से पलायन में कमी आई है। 

Web Title: Bangladeshi citizens returning after NRC implementation in Assam: BSF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे