जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 पर भारत को मिला बांग्लादेश का साथ, कहा-यह भारत का आंतरिक मामला

By स्वाति सिंह | Published: August 21, 2019 12:55 PM2019-08-21T12:55:07+5:302019-08-21T12:55:07+5:30

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 37-0 हटाए जाने के बाद से लगातार पाकिस्तान की बौखलाहट देखा जा रही है। मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था जब वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे तब उस दौरान पाकिस्तान कश्मीर में स्थति को रेखांकित करेगा।

Bangladesh over Article 370 supported India saying that Article 370's abrogation by Indian Govt is an internal issue of India | जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 पर भारत को मिला बांग्लादेश का साथ, कहा-यह भारत का आंतरिक मामला

मोदी 27 सितंबर को खान से पहले संयुक्तराष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।

Highlightsजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के फैसले पर बांग्लादेश ने भारत का साथ दिया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 37-0 हटाए जाने के बाद से लगातार पाकिस्तान की बौखलाहट देखा जा रही है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के फैसले पर बांग्लादेश ने भारत का साथ दिया है। बांग्लादेश का कहना है कि  भारतीय सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 का हनन भारत का आंतरिक मुद्दा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बांग्लादेश विदेश मामलों का मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा कि बांग्लादेश ने हमेशा सिद्धांत की बात की वकालत की है। उन्होंने कहा 'क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखना और विकास सभी देशों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए।'

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 37-0 हटाए जाने के बाद से लगातार पाकिस्तान की बौखलाहट देखा जा रही है। मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान के लिये कश्मीर सुरक्षा की पहली पंक्ति है। उनकी कैबिनेट ने यह फैसला किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जब संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे तब उस दौरान पाकिस्तान कश्मीर में स्थति को रेखांकित करेगा।

खान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सूचना मामलों की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि कैबिनेट की बैठक के दौरान खान ने जोर दिया कि कश्मीर पाकिस्तान के लिये सुरक्षा की पहली पंक्ति है। उन्होंने बताया कि मोदी 27 सितंबर को खान से पहले संयुक्तराष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।

Web Title: Bangladesh over Article 370 supported India saying that Article 370's abrogation by Indian Govt is an internal issue of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे