बांग्लादेश की सैन्य टुकड़ी राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित

By भाषा | Updated: January 23, 2021 22:39 IST2021-01-23T22:39:14+5:302021-01-23T22:39:14+5:30

Bangladesh army excited to participate in Republic Day celebrations at Rajpath | बांग्लादेश की सैन्य टुकड़ी राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित

बांग्लादेश की सैन्य टुकड़ी राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित

नयी दिल्ली, 23 जनवरी बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी राजपथ पर 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित है।

आगंतुक सैन्य दल के नेतृत्वकर्ता कर्नल मोहम्मद मोहतसिम चौधरी ने शनिवार को कहा कि दोनों देशों के बीच टिकाऊ संबंध दिन-ब-दिन प्रगाढ़ हो रहे हैं। यह साल बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम की 50 वीं वर्षगांठ भी है।

बांग्लादेशी सैन्य टुकड़ी में बांग्लादेश के सशस्त्र बलों के तीनों अंगों (थल सेना, वायुसेना और नौसेना) से सदस्य शामिल किये गये हैं।

चीफ ऑफ स्टाफ, दिल्ली क्षेत्र, मेजर जनरल आलोक काकर ने संवाददाताओं को बताया कि सशस्त्र बलों, अद्धसैनिक बलों, दिल्ली पुलिस, एनसीसी और एनएसएस की कुल 18 टुकड़ियां 36 बैंड के साथ परेड में हिस्सा लेगी।

परेड का ‘‘फुल ड्रेस रिहर्सल’’ शनिवार सुबह किया गया।

मेजर जनरल काकर ने बताया कि इस बार बांग्लादेश की एक सैन्य टुकड़ी भी राजपथ पर मार्च करेगी, जिसमें मार्चिंग और बैंड कर्मी, दोनों शामिल होंगे।

यह तीसरा मौका है जब किसी अन्य देश की सैन्य टुकड़ी यहां गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रही है। इससे पहले 2016 में फ्रांस और 2017 में सुयक्त अरब अमीरात की सैन्य टुकड़ी ने हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh army excited to participate in Republic Day celebrations at Rajpath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे