बांग्ला फिल्मस्टार जीत कोविड-19 से संक्रमित
By भाषा | Updated: April 20, 2021 17:03 IST2021-04-20T17:03:11+5:302021-04-20T17:03:11+5:30

बांग्ला फिल्मस्टार जीत कोविड-19 से संक्रमित
कोलकाता, 20 अप्रैल बांग्ला फिल्मस्टार जीत कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें घर पर पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि 42 वर्षीय अभिनेता सोमवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाये गए।
अभिनेता ने खुद एक ट्वीट करके कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने उन सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया जो उनके संपर्क में आए हैं।
जीत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हर किसी को सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 की मेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने खुद को घर पर पृथक कर लिया है और अपने स्वास्थ्य परामर्शकर्ताओं की सलाह का पालन कर रहा हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे ईमानदारी से अनुरोध करूंगा (वे) खुद की जांच करा लें और अपनी देखभाल करें। जल्द ही मिलते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।