Bandhavgarh Reserve News: बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में युवा बाघ मृत, एक सप्ताह के भीतर मौत की दूसरी घटना, गर्दन की हड्डी टूटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2024 12:12 PM2024-01-17T12:12:02+5:302024-01-17T12:12:49+5:30

Bandhavgarh Reserve News: अधिकारियों का कहना है कि संभवत: किसी वयस्क बाघ ने इसे मार गिराया। बीटीआर में एक सप्ताह के भीतर बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है।

Bandhavgarh Reserve News 12 to 18 manth Young tiger dead in Bandhavgarh Tiger Reserve, second incident of death within a week, neck bone broken | Bandhavgarh Reserve News: बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में युवा बाघ मृत, एक सप्ताह के भीतर मौत की दूसरी घटना, गर्दन की हड्डी टूटी

file photo

Highlights 12 से 18 माह की उम्र के बाघ का शव मंगलवार को धमोखर रेंज में एक खाई में मिला। ऐसा प्रतीता होता है कि उसकी मौत लगभग 36 घंटे पहले हुई। जिस जगह शव मिला है, उस जगह दूसरे बाघ के पैरों के निशान मिले हैं।

Bandhavgarh Reserve News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में एक युवा बाघ मृत पाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि संभवत: किसी वयस्क बाघ ने इसे मार गिराया। बीटीआर में एक सप्ताह के भीतर बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है।

 

वन रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि 12 से 18 माह की उम्र के बाघ का शव मंगलवार को धमोखर रेंज में एक खाई में मिला। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीता होता है कि उसकी मौत लगभग 36 घंटे पहले हुई। उन्होंने बताया कि जिस जगह शव मिला है, उस जगह दूसरे बाघ के पैरों के निशान मिले हैं।

उन्होंने बताया कि शव को दूसरे बाघ द्वारा खींचे जाने के निशान भी मिले हैं। वन अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया कि गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी और वहां दांतों के निशान भी हैं, जिससे पता चलता है कि बाघ की मौत अन्य बाघ के साथ लड़ाई में हुई है।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार उसका निपटान कर दिया गया और उसके कुछ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए। इससे पहले नौ जनवरी को 15 से 18 माह की उम्र के एक बाघ का शव बीटीआर के पतोर रेंज में एक खाई में बरामद किया गया था।

मध्य प्रदेश ने हालिया गणना (2022) में ‘‘बाघ राज्य’’ का दर्जा बरकरार रखा है। राज्य में बाघों की संख्या 2018 में 526 से बढ़कर 785 हो गई है। एनटीसीए और भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से पिछले साल जारी की गई रिपोर्ट ‘स्टेटस ऑफ टाइगर्स: को-प्रीडेटर्स एंड प्री इन इंडिया-2022’ के अनुसार देश में सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश (785) में हैं। इसके बाद कर्नाटक (563) और उत्तराखंड (560) का स्थान है।

Web Title: Bandhavgarh Reserve News 12 to 18 manth Young tiger dead in Bandhavgarh Tiger Reserve, second incident of death within a week, neck bone broken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे