मुख्तार अंसारी को लेने सोमवार को पंजाब जाएगी बांदा पुलिस की टीम

By भाषा | Updated: April 4, 2021 20:04 IST2021-04-04T20:04:36+5:302021-04-04T20:04:36+5:30

Banda police team will go to Punjab on Monday to pick Mukhtar Ansari | मुख्तार अंसारी को लेने सोमवार को पंजाब जाएगी बांदा पुलिस की टीम

मुख्तार अंसारी को लेने सोमवार को पंजाब जाएगी बांदा पुलिस की टीम

बांदा (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल मऊ ज़िले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लाने के लिए बांदा पुलिस का एक दल सोमवार को पंजाब रवाना होगा। यह जानकारी बांदा के पुलिस महानिरीक्षक ने रविवार को दी।

चित्रकूटधाम रेंज बांदा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘पंजाब के रोपड़ जेल में बंद गैंगस्टर एवं बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा लाने के लिए सोमवार को बांदा पुलिस का एक दल पंजाब रवाना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार पूरी सुरक्षा के साथ अंसारी को बांदा लाया जाएगा।’’

एक सवाल के जवाब में आईजी ने कहा, ‘‘पंजाब से बांदा लाने के लिए कितने पुलिसकर्मियों को भेजा जायगा, यह बैठक में तय किया जाएगा।’’

सत्यनारायण ने बताया कि जेल प्रशासन की मांग पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। जेल के बाहर एक उपनिरीक्षक (एसआई) और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बांदा जेल में बंद अन्य कैदियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और मुलाकातियों की पहचान के लिए एक रजिस्टर अलग से रखा जाएगा।

आईजी ने कहा कि बांदा के अलावा चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा के जेलों में बंद कैदियों के बारे में भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी।

उल्लेखनीय है क़ि मुख़्तार अंसारी एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं। उनको उत्तर प्रदेश लाने के लिए राज्य सरकार और पंजाब सरकार के बीच उच्चतम न्यायालय तक मामला चला। 26 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था।

न्यायालय ने पंजाब की जेल में बंद अंसारी को दो सप्ताह में उत्तर प्रदेश भेजने का निर्देश दिया। न्यायालय ने अंसारी की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर यह फैसला सुनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banda police team will go to Punjab on Monday to pick Mukhtar Ansari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे