‘गोरख धंधा’ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, हरियाणा के सीएम खट्टर ने जारी किया आदेश, जानें क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2021 22:06 IST2021-08-18T22:03:56+5:302021-08-18T22:06:09+5:30

गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात किये जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में निर्णय लिया।

Ban on use word 'Gorakh dhandha' Haryana CM manohar lal Khattar issued order know reason | ‘गोरख धंधा’ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, हरियाणा के सीएम खट्टर ने जारी किया आदेश, जानें क्या है वजह

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ एक संत थे और इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है।

Highlightsगोरखनाथ एक संत थे।एक मंदिर सोनीपत से 20 किलोमीटर दूर गोर्ड गांव में स्थित है। शब्द का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने अपने आधिकारिक संचार में शब्द ‘गोरख धंधा’ के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर अनैतिक कृत्यों का वर्णन करने के लिए किया जाता है।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात किये जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संबंध में निर्णय लिया। प्रतिनिधिमंडल ने खट्टर से इस शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया क्योंकि यह संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ एक संत थे और इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। गोरखनाथ एक संत थे और उन्हें समर्पित एक मंदिर सोनीपत से 20 किलोमीटर दूर गोर्ड गांव में स्थित है। 

Web Title: Ban on use word 'Gorakh dhandha' Haryana CM manohar lal Khattar issued order know reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे