लाइव न्यूज़ :

औद्योगिक अदालत रायपुर के अध्यक्ष की नियुक्ति आदेश पर रोक

By भाषा | Updated: August 26, 2021 17:09 IST

Open in App

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने औद्योगिक अदालत, रायपुर के अध्यक्ष की नियुक्ति आदेश पर इस आधार पर रोक लगा दी है कि राज्य सरकार ने इसको लेकर उससे परामर्श नहीं किया। अधिवक्ता और जनहित याचिकाकर्ता (पिटीशनर इन पर्सन) मलय जैन ने बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति रजनी दुबे की एक खंडपीठ ने बुधवार को औद्योगिक अदालत, रायपुर के अध्यक्ष की नियुक्ति आदेश पर रोक लगा दी। अधिवक्ता ने बताया कि रायपुर की औद्योगिक अदालत के अध्यक्ष के रूप में राज्य सरकार ने इस महीने की 12 तारीख को अग्रलाल जोशी को नियुक्त किया था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह नियुक्ति आदेश उच्च न्यायालय से परामर्श के बिना तथा नियमों में संशोधन के बाद संशोधित शक्ति के आधार पर दिया था। जैन ने बताया कि उन्होंने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर राज्य सरकार द्वारा नियमों में संशोधन को चुनौती देते हुए नियुक्ति पर रोक लगाने का आवेदन प्रस्तुत किया था। अदालत ने बुधवार को इसे स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जोशी की नियुक्ति आदेश के प्रभाव और संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। मामले में अंतिम सुनवाई अक्टूबर माह में होगी। अधिवक्ता जैन ने बताया कि उच्च न्यायालय ने अपने स्थगन आदेश में स्पष्ट किया है कि ‘‘चूँकि अदालत को सूचित किया गया है कि प्रतिवादी अग्रलाल जोशी को उक्त पद पर नियुक्त किया गया है इसलिए अदालत आगे यह निर्देश देती है कि उन्हें औद्योगिक अदालत, रायपुर के अध्यक्ष पद पर कार्य करने से रोका जाए।’’ उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को मामले का विस्तृत विवरण, नियमों में संशोधन तथा नियुक्ति संबंधी रिकार्ड पेश करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतपक्षी संरक्षण के लिए सरकार और समाज की एकजुट पहल

भारतजल संरक्षण में राज्य के गंभीर प्रयास रंग लाए 

भारतराज्यों में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के विस्तार की दिशा में कदम

भारतराज्यपाल और राज्य सरकारों का विधेयकों पर टकराव

भारतGovernment Schemes: फायदे का सौदा है सरकार की ये स्कीम, मिलेगा जबरदस्त इंटरेस्ट; जानें यहां

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई