बलियाः 16 वर्षीय किशोरी से रिश्तेदार फोन पर कर रहा था गंदी बात, कॉल से परेशान लड़की ने की आत्महत्या 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 17, 2020 21:37 IST2020-12-17T21:36:03+5:302020-12-17T21:37:03+5:30

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के कोठिया नारायण पुर ग्राम एक लड़की ने सुसाइड कर लिया। रिश्तेदाप फोन पर गंदी बात कर रहा था।

Ballia Relative to 16-year-old teenager was talking dirty phone girl harassed by call commits suicide | बलियाः 16 वर्षीय किशोरी से रिश्तेदार फोन पर कर रहा था गंदी बात, कॉल से परेशान लड़की ने की आत्महत्या 

फोन पर अनुचित बातें करने से परेशान होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

Highlightsभारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।विषाक्त पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बलियाःउत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के कोठिया नारायण पुर ग्राम में 16 वर्षीय एक किशोरी ने एक निकट संबंधी द्वारा उससे फोन पर अनुचित बातें करने से परेशान होकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि कोठिया नारायण पुर ग्राम में सुजाता ने विषाक्त पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि सुजाता के पिता संजय चौहान की शिकायत पर बृहस्पतिवार को नगरा थाना में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

यादव ने बताया कि संजय ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका एक नजदीकी रिश्तेदार मनीष उसकी पुत्री से फोन पर अनुचित बातें करता था, जिससे परेशान होकर उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पेड़ से लटका मिला पुलिस कांस्टेबल का शव

अलीगढ़ जिले के अकराबाद इलाके में लधु रामपुर गांव के पास एक पेड़ से पुलिस कांस्टेबल का शव लटका मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बागपत के रहने वाले सोनू हुड्डा का शव बुधवार को पेड़ से लटका मिला। वहां से गुजर रहे एक किसान ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी।

हुड्डा मैनपुरी जिले में तैनात थे। अकराबाद थाने के प्रभारी उमेश शर्मा ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस कर्मी यहां कैसे पहुंचा और उसने कथित रूप से आत्महत्या क्यों की। मैनपुरी पुलिस भी इस घटना के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर महिला पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोपी गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनाने के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि एक महिला ने बादलपुर थाना पुलिस में शिकायत की थी कि दुजाना गांव का रहने वाला अंकित उस पर अनैतिक संबंध बनाने के लिए कथित रूप से दबाव बना रहा है।

उन्होंने बताया कि महिला के पति को कुछ दिन पूर्व गांजा बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। महिला ने आरोप लगाया कि अंकित ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताया और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। डीसीपी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की तथा अंकित को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अंकित पुलिसकर्मी नहीं है। इससे पूर्व वह गांजा बेचने के मामले में जेल जा चुका है। 

Web Title: Ballia Relative to 16-year-old teenager was talking dirty phone girl harassed by call commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे