IAF ने जारी किया बालाकोट एयर स्ट्राइक का प्रमोशनल वीडियो, ऐसे दिया गया था ऑपरेशन को अंजाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2019 12:42 IST2019-10-04T12:42:13+5:302019-10-04T12:42:13+5:30

26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 जेट्स ने नियंत्रण रेखा पार की और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद संचालित आतंकवादी शिविर पर हमला किया। वायुसेना ने इसका एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है।

Balakot aerial strikes in a promotional video Indian Air Force showcases the story | IAF ने जारी किया बालाकोट एयर स्ट्राइक का प्रमोशनल वीडियो, ऐसे दिया गया था ऑपरेशन को अंजाम

IAF ने जारी किया बालाकोट एयर स्ट्राइक का प्रमोशनल वीडियो, ऐसे दिया गया था ऑपरेशन को अंजाम

Highlightsमीडिया ने बताया था कि इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 200 - 300 आतंकवादी मारे गए। वायुसेना ने बताया कि कैसे पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए वायुसेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बालाकोट एयर स्ट्राइक की पूरी कहानी बताई। वार्षिक एयर फोर्स दिवस पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर स्ट्राइक का एक प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया गया। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे। वायुसेना ने बताया कि कैसे पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए वायुसेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है, हम पूर्व की उपलब्धियों तक ही सीमित नहीं रहते। उन्होंने कहा, 'राफेल लड़ाकू विमान और एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं को काफी बढ़ाएगी'।

26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 जेट्स ने नियंत्रण रेखा पार की और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद संचालित आतंकवादी शिविर पर हमला किया। मीडिया ने बताया था कि इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 200 - 300 आतंकवादी मारे गए। हालांकि पाकिस्तान की सेना लगातार दावा करती रही थी कि भारत द्वारा किए गए बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई क्षति नहीं हुई है।

पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के जवाब में हवाई हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने विफल कर दिया। इस दौरान वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया। भारत के कूटनीतिक दबाव के बाद पाकिस्तान ने जल्द ही वापस भारत को सौंप दिया।

Web Title: Balakot aerial strikes in a promotional video Indian Air Force showcases the story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे