बाल ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे के स्मारकों के लिए पेड़ नहीं काटे जायेंगे, दोनों ही मामलों में इंसाफ एक सा होगाः महापौर

By भाषा | Updated: December 17, 2019 18:21 IST2019-12-17T18:21:44+5:302019-12-17T18:21:44+5:30

बाल ठाकरे के लिए सिडको क्षेत्र के प्रियदर्शिनी गार्डन में स्मारक बनाने की योजना है जबकि मुंडे का स्मारक जालना रोड पर सरकार की दुग्ध योजना विभाग की जमीन पर बनाया जाएगा।

Bal Thackeray will not cut trees for monuments Gopinath Munde, justice in both cases a bit happens: mayor | बाल ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे के स्मारकों के लिए पेड़ नहीं काटे जायेंगे, दोनों ही मामलों में इंसाफ एक सा होगाः महापौर

महापौर ने सोमवार को देर शाम संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट किया कि स्मारकों के लिए पेड़ नहीं काटे जायेंगे।

Highlights खबर सामने आयी कि ठाकरे के स्मारक के लिए कम से कम 1000 पेड़ काटे जायेंगे।दिवंगत मुंडे के स्मारक के निर्माण के लिए 110 पेड़ों को काटने की कथित रूप से अनुमति मांगी थी।

महापौर नंदकुमार घोडेले ने कहा है कि औरंगाबाद में शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे और भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के प्रस्तावित स्मारकों के लिए पेड़ नहीं काटे जायेंगे।

महापौर ने सोमवार को देर शाम संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट किया कि स्मारकों के लिए पेड़ नहीं काटे जायेंगे और ‘ दोनों ही मामलों में इंसाफ एक सा होगा।’ बाल ठाकरे के लिए सिडको क्षेत्र के प्रियदर्शिनी गार्डन में स्मारक बनाने की योजना है जबकि मुंडे का स्मारक जालना रोड पर सरकार की दुग्ध योजना विभाग की जमीन पर बनाया जाएगा।

यह मुद्दा तब उठा जब यह खबर सामने आयी कि ठाकरे के स्मारक के लिए कम से कम 1000 पेड़ काटे जायेंगे। पहले शिवसेना के नेता और औरंगाबाद के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने कहा था कि मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने दिवंगत पिता के प्रस्तावित स्मारक के लिए पेड़ नहीं काटने का मौखिक आदेश दिया है।

लोक निर्माण विभाग ने पिछले सप्ताह स्थानीय निकाय से दिवंगत मुंडे के स्मारक के निर्माण के लिए 110 पेड़ों को काटने की कथित रूप से अनुमति मांगी थी। 

Web Title: Bal Thackeray will not cut trees for monuments Gopinath Munde, justice in both cases a bit happens: mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे