Viral Video: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सावन में नॉनवेज डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट राइडर को रोका, ग्राहक से पूछा उसका धर्म

By रुस्तम राणा | Updated: July 26, 2025 16:02 IST2025-07-26T16:02:45+5:302025-07-26T16:02:45+5:30

बजरंग दल के सदस्य ने न केवल डिलीवरी राइडर को रोका और उससे पूछा कि वह क्या सामान पहुँचा रहा है, बल्कि ग्राहक को फ़ोन करके उसका धर्म भी पूछा। इस घटना का वीडियो अब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है।

Bajrang Dal member arrested for 'harassing' Blinkit rider for non-veg delivery during Sawan | Viral Video: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सावन में नॉनवेज डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट राइडर को रोका, ग्राहक से पूछा उसका धर्म

Viral Video: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सावन में नॉनवेज डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट राइडर को रोका, ग्राहक से पूछा उसका धर्म

Viral Video: बजरंग दल के एक सदस्य को ब्लिंकिट राइडर को परेशान करने और सावन के पवित्र महीने में मांसाहारी सामान पहुँचाने पर क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के स्टोर मैनेजर को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मनोज वर्मा के रूप में हुई है, जिसने गाजियाबाद के विजय नगर में डिलीवरी राइडर को रोका। बजरंग दल के सदस्य ने न केवल डिलीवरी राइडर को रोका और उससे पूछा कि वह क्या सामान पहुँचा रहा है, बल्कि ग्राहक को फ़ोन करके उसका धर्म भी पूछा। इस घटना का वीडियो अब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है।

ब्लिंकिट स्टोर मैनेजर ने शिकायत में क्या कहा

स्टोर के मैनेजर मोहनीश ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 जुलाई को मनोज वर्मा और उनके साथियों ने सिद्धार्थ विहार स्थित ब्लिंकिट आउटलेट पर धावा बोल दिया था। समूह ने सावन के महीने में कच्चे चिकन की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की थी और मांगें पूरी न होने पर दुकान बंद करने की धमकी भी दी थी।

मोनीश ने शिकायत में लिखा है, "वह शाम 4 से 5 बजे के बीच आया और हमारे फ्लीट मैनेजर अभय को गालियाँ देने लगा और कहा कि वह श्रावण मास में चिकन मँगवा रहा है।" वर्मा ने यह भी धमकी दी कि वह उसे जान से मार देगा और स्टोर बंद करवा देगा, द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है। घटना के बाद, गाजियाबाद (शहर) के पुलिस उपायुक्त धवल जायसवाल ने कहा कि घटना की जाँच शुरू हो गई है और मनोज वर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

'मांसाहारी भोजन तब तक न बेचें जब तक...'

गाजियाबाद में बजरंग दल के सदस्य सुभाष ने टाइम्स ऑफ इंडिया से पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति उनके संगठन से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार, 22 जुलाई की है। सुभाष ने कहा, "हमने सभी रेस्तरां और किराना दुकानों से अनुरोध किया है कि वे शिवरात्रि तक मांसाहारी भोजन न बेचें। जब भी हमें कोई मांसाहारी भोजन बेचता हुआ मिलता, हम दौड़कर वहां जाते और उनसे केवल शाकाहारी चीजें बेचने को कहते। यह प्रतिबंध केवल कुछ दिनों के लिए है और जिले के लोग भी इस पहल का समर्थन करते हैं।"

Web Title: Bajrang Dal member arrested for 'harassing' Blinkit rider for non-veg delivery during Sawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे