मुझे माफ कर दें बहन जी?, आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने कहा-जाने-अनजाने में और गलत लोगों के बहकावे में आकर गलतियां कीं, चरणों में नतमस्तक होकर क्षमा याचना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2025 21:23 IST2025-09-06T21:21:58+5:302025-09-06T21:23:56+5:30

Bahujan Samaj Party: बसपा के दिग्गज नेताओं में शुमार अशोक सिद्धार्थ को इस साल 12 जनवरी को मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

Bahujan Samaj Party head mayawati Please forgive me bahan ji Akash Anand's sasur Ashok Siddharth said committed mistakes wrong people I bow down your feet | मुझे माफ कर दें बहन जी?, आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने कहा-जाने-अनजाने में और गलत लोगों के बहकावे में आकर गलतियां कीं, चरणों में नतमस्तक होकर क्षमा याचना

file photo

Highlights बहनजी के चरणों में नतमस्तक होकर क्षमा याचना करते हैं।मैं आदरणीय बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।आनंद पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक की भूमिका निभा रहे थे। 

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर और पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने शनिवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती से सोशल मीडिया पर माफी मांग ली। आकाश आनंद, मायावती के भतीजे हैं। बसपा के दिग्गज नेताओं में शुमार अशोक सिद्धार्थ को इस साल 12 जनवरी को मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा कर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। सिद्धार्थ ने स्वीकार किया कि पार्टी में रहते हुए उनसे कुछ गलतियां हुईं, जिनका उन्हें गहरा अफसोस है। सिद्धार्थ ने पोस्ट में कहा, “वह बहनजी के चरणों में नतमस्तक होकर क्षमा याचना करते हैं।

कार्यकाल के दौरान जाने-अनजाने या गलत लोगों के बहकावे में आकर उनसे गलतियां हुईं, जिसके लिए वे दिल से माफी मांगते हैं।” उन्होंने कहा, “जाने-अनजाने में और गलत लोगो के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं, उसके लिये मैं आदरणीय बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।”

पूर्व सांसद ने आश्वासन दिया कि भविष्य में वह कभी भी पार्टी अनुशासन से बाहर जाकर काम नहीं करेंगे और केवल मायावती के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों में रहकर ही सक्रिय राजनीति करेंगे। सिद्धार्थ ने यह भी स्पष्ट किया कि वह रिश्तेदारी या निजी संबंधों का कोई नाजायज फायदा नहीं उठाएंगे। मायावती ने 29 अगस्त को आकाश आनंद को पदोन्नत कर पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया था। इससे पहले आकाश आनंद पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक की भूमिका निभा रहे थे। 

Web Title: Bahujan Samaj Party head mayawati Please forgive me bahan ji Akash Anand's sasur Ashok Siddharth said committed mistakes wrong people I bow down your feet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे