बहुजन समाज पार्टीः 22 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष, बसपा प्रमुख मायावती ने की घोषणा, देखिए पूरी सूची

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 29, 2025 17:09 IST2025-08-29T17:07:55+5:302025-08-29T17:09:16+5:30

Bahujan Samaj Party: मायावती ने बढ़ाया आकाश का कद, बनाया राष्ट्रीय संयोजक. विश्वनाथ पाल को फिर से बनाया यूपी का प्रदेश अध्यक्ष.

Bahujan Samaj Party BSP chief Mayawati announces new state presidents in 22 states see full list | बहुजन समाज पार्टीः 22 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष, बसपा प्रमुख मायावती ने की घोषणा, देखिए पूरी सूची

file photo

Highlightsमायावती ने यूपी सहित 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष किए तय.बसपा में अब चार के स्थान पर छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हुए.राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम का कद घटा, अब चार राज्यों के प्रभारी .

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती हमेशा ही अचानक बड़े फैसले लेती रही हैं. इसी क्रम में उन्होने अपने भतीजे आकाश आनंद का  का प्रमोशन करते हुए उन्हे राष्ट्रीय संयोजक बना दिया है. यह पद पार्टी संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी मायावती के बाद आता है. ऐसे में अब आकाश आनंद बसपा में फिर दूसरे नंबर के पॉवरफुल नेता हो गए हैं. अभी तक आकाश आनंद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे थे. मायावती का यह फैसला आश्चर्यजनक है क्योंकि इसी साल मार्च में मायावती ने आकाश आनंद को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

बाद में आकाश आनंद के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद मायावती ने 18 मई को पार्टी में वापस लिया था और उन्हे मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था. इसके बाद आज जब मायावती ने आकाश आनंद के कद में इजाफ़ा किया तो यह कहा जा रहा है कि अब मायावती की देखरेख में आकाश आनंद ही पार्टी को चलाएंगे और देरसवेर पार्टी की बागडोर संभालेंगे.  

Bahujan Samaj Party: प्रदेश अध्यक्ष की सूची-

दिल्ली : राजेश तंवर
कर्नाटक : एम. कृष्णा मूर्ति
तमिलनाडु : पी. आनंद
केरल : ज्वाय आर. थामस
हरियाणा : कृष्ण जमारपुर
पंजाब : अवतार सिंह करीपुरी
राजस्थान : प्रेम बारुपाल
पश्चिम बंगाल  : मनोज हवलदार
ओडिशा : सरोज कुमार नायक
आंध्र प्रदेश : बंदेला गौतम
तेलंगाना : इब्राम शेखर
गुजरात : भगूभाई परमार
जम्मू कश्मीर : दर्शन राणा
चंडीगढ़ : बृजपाल
हिमाचल प्रदेश : विक्रम सिंह नायर
उत्तराखंड : अमरजीत सिंह
मध्य प्रदेश : रमाकांत पिप्पल
छत्तीसगढ़ : श्याम टंडन 
बिहार : शंकर महतो
झारखंड : शिव पूजन मेहता
महाराष्ट्र : डॉ. सुनील डोंगरे

रामजी गौतम का कद घटा, आकाश का कद बढ़ा

फिलहाल गुरुवार को मायावती ने पार्टी संगठन में सिर्फ आकाश आनंद का प्रमोशन ही नहीं किया है, बल्कि पार्टी में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के दो पद भी बढ़ाएं हैं. जिसके चलते अब पार्टी में चार के स्थान पर छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हो गए हैं. इसके साथ ही मायावती ने पार्टी संगठन में तमाम बदलाव किए है, जिसके चलते पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम का कद घटा दिया गया है.

अभी तह वह देश के आधे से ज्यादा राज्यों के प्रभारी थे, लेकिन अब उन्हे दिल्ली, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ और बिहार का प्रभारी बनाया गया है. बीते मार्च में जब मायावती ने आकाश आनंद और अशोक सिद्धार्थ को पार्टी ने निकाला था तब रामजी गौतम को कई राज्यों की ज़िम्मेदारी दी गई थी, जिसमें आज कमी कर दी गई,

यानी की उनका कद अब पार्टी में घटाते हुए यह संदेश दिया गया है कि पार्टी में आकाश आनंद भविष्य के नेता है. चर्चा तो यह भी है कि अब जल्दी ही मायावती अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी में वापस ले लेगी. अशोक सिद्धार्थ  जो की आकाश आनंद के ससुर हैं, उन्हें मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते गत 12 फरवरी को पार्टी से निकाल दिया था.

पार्टी संगठन में किया फेरबदल

यह संदेश देते हुए मायावती ने संगठन में कई अन्य बदलाव भी किए है, इसके तहत राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लाल जी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया है. ये सभी नेता आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे. मायावती ने राजाराम के साथ मोहित आनंद, अतर सिंह राव के साथ सुरेश आर्या और धर्मवीर अशोक के साथ दयाचंद को लगाया गया है.

इसके अलावा मायावती ने यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष तय किए. जिसके चलते विश्वनाथ पाल को फिर यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. बसपा में यह पहली बार है, जब मायावती ने किसी को दोहराया हो.

विश्वनाथ पाल गैर-यादव ओबीसी समुदाय से आए हैं. पाल और गड़रिया समाज एक समय बसपा का कोर वोटबैंक माना जाता था. इस वोट बैंक को पाने के लिए ही मायावती ने विश्वनाथ पाल पर फिर से भरोसा किया है. जबकि राजेश तंवर को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष, रमाकांत पिप्पल मध्य प्रदेश अध्यक्ष, श्याम टंडन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार का प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो और महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील डोंगरे को बनाया गया है. पार्टी संगठन में हुए फेरबदल को बसपा को दोबारा से खड़ा करने की सियासी कवायद बताया जा रहा है. 

Web Title: Bahujan Samaj Party BSP chief Mayawati announces new state presidents in 22 states see full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे