जेल से छूटे बाहुबली नेता आनंद मोहन बीजेपी पर भड़के, कहा- कमल दल को हाथी की तरह रौंद देंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: May 20, 2023 17:55 IST2023-05-20T17:53:36+5:302023-05-20T17:55:33+5:30

आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्या कांड के आरोपी रहे हैं। इस मामले में उन्हें पहले फांसी और फिर आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। लेकिन बीते दिनों नीतीश और तेजस्वी की सरकार ने जेल कानून में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा कर दिया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

Bahubali leader Anand Mohan, released from jail, raged on BJP said will trample BJP | जेल से छूटे बाहुबली नेता आनंद मोहन बीजेपी पर भड़के, कहा- कमल दल को हाथी की तरह रौंद देंगे

पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी पर बरसे पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहनबिना नाम लिए कहा- कमल दल को हाथी की तरह रौंद देंगेकहा- मेरा कैरेक्टर दिल्ली तय नहीं करेगी

पटना: सुप्रीम कोर्ट से अगस्त माह तक राहत मिलने के बाद अब पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन खुल कर सामने आ गए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह जानते हैं कि आनंद मोहन कौन है, वह कमल दल को हाथी की तरह रौंद देगा और फाड़ देगा। उन्होंने कहा कि मेरी रिहाई से छटपटाहट किसको है? और क्यों है? हम जितने दिन रहेंगे समाजवाद के लिए लड़ते रहेंगे। 

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आने के बाद से आनंद मोहन लागातर सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। आनंद मोहन अब कि अपने पुराने रंग में भी नजर आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोई बार-बार कहे कि हम दलित विरोधी है, लेकिन महिषी इसका गवाह है, जब सात हजार राजपूत हुआ करते थे तो उस समय हम यहां से 62 हजार मतों से चुनाव जीते थे। तो हमने चुनाव किससे जीता था? जो पिछड़ों के सबसे बड़े नेता थे।

उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको भी शक है वह महिषी, सहरसा, पंचगछिया और बिहरा में आकर पता लगा लें कि मेरा चरित्र कैसा है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कहा कि मेरा कैरेक्टर दिल्ली तय नहीं करेगी। ना ही उत्तर प्रदेश की महिला नेता (मायावती) तय करेगी और ना ही आंध्र प्रदेश से ये तय होगा। ये तय बिहार से होगा और मैं आने वाले समय में इस बात को साबित भी करूंगा।

बता दें कि आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्या कांड के आरोपी रहे हैं। इस मामले में उन्हें पहले फांसी और फिर आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। लेकिन बीते दिनों नीतीश और तेजस्वी की सरकार ने जेल कानून में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा कर दिया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

Web Title: Bahubali leader Anand Mohan, released from jail, raged on BJP said will trample BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे