Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के घरवालों से मिले सीएम योगी?, 1000000 की आर्थिक सहायता और आवास
By राजेंद्र कुमार | Updated: October 15, 2024 18:12 IST2024-10-15T18:11:23+5:302024-10-15T18:12:35+5:30
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार वालों से मंगलवार को मुलाकात की.

photo-lokmat
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गत रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हिंसक संघर्ष के बाद मंगलवार को वहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इस बीच बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास सरकारी पर मुलाक़ात की. पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी के सामने अपनी बात रखी और न्याय की मांग की है. महसी विधानसभा सीट के विधायक सुरेश्वर सिंह रामगोपाल के परिवारों को सीएम आवास लेकर आए थे.
मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिजनों की बात सुंकट उन्हें आर्थिक मदद देने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. न्याय दिलाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री आवास देने का ऐलान किया
बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिवार को सीएम योगी से मिलवाने लाए भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के अनुसार, सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से बात उन्हे आश्वस्त किया है कि सरकार के स्तर से उनकी मदद की जाएगी. पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात भी सीएम साहब ने कही है. इसके अलावा अंत्योदय कार्ड बनवाने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास भी मदद के तौर पर दिया जाएगा. सुरेश्वर सिंह के मुताबिक मृतक रामगोपाल की पत्नी 10वीं तक पढ़ी हैं, जल्दी ही उसे संविदा या अन्य किसी पद पर नौकरी देने का ऐलान किया जाएगा.
सीएम योगी ने बहराइच की घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने आश्वासन भी पीड़ित परिवार को दिया है. सुरेश्वर सिंह का कहना है कि बहराइच में हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही के मामले में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बहराइच में अब अमन चैन
बहराइच में महसी क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद के बाद शुरू हुआ उपद्रव और आगजनी पर अब पुलिस ने नियंत्रण पा लिया है. रविवार की शाम शहर के अस्पताल चौराहे पर रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की हत्या से नाराज होकर भीड़ ने अस्पताल चौराहे के पास स्थित नाई, टायर व एक किराना की दुकानों को आग के हवाले कर दिया था.
इसके बाद सोमवार को आक्रोशित भीड़ ने शहर की एक दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की थी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात को कई घरों में खड़े वाहन जलाए गए थे. हिंसा पर उतारू लोगों पर नियंत्रण पाने के लिए बहराइच में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई थी.
पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर हिंसा के जिम्मेदार माने गए लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस के इस एक्शन के बाद मंगलवार को शहर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. जिले की एसपी वृंदा शुक्ला के अनुसार, बहराइच में अब अमन चैन है. शहर में पुलिस गश्त कर रही है. अभी जिले में पुलिस की तैनाती में कमी नहीं की जाएगी.

