बागपत: धरने पर बैठे किसान की मौत, राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

By भाषा | Updated: May 28, 2018 04:31 IST2018-05-28T04:31:35+5:302018-05-28T04:31:35+5:30

बागपत जिले के बड़ौत नगर में गन्ना बकाए को लेकर ‘ धरना ’ पर बैठे एक किसान की रविवार को मौत होने को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। अधिकारियों ने बताया कि उदयवीर सिंह ‘ किसान संघर्ष मोर्चा ’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह धरना 21 मई से यहां बड़ौत सब डिविजन में जारी है।

Baghpat: The death of a farmer sitting on the dock, Congress targets PM | बागपत: धरने पर बैठे किसान की मौत, राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

बागपत: धरने पर बैठे किसान की मौत, राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

बागपत, 28 मई। बागपत जिले के बड़ौत नगर में गन्ना बकाए को लेकर ‘ धरना ’ पर बैठे एक किसान की रविवार को मौत होने को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। अधिकारियों ने बताया कि उदयवीर सिंह ‘ किसान संघर्ष मोर्चा ’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह धरना 21 मई से यहां बड़ौत सब डिविजन में जारी है। 

अधिकारियों ने बताया कि 60 वर्षीय सिंह की शुक्रवार को मौत हो गयी थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने उनके परिवार को 12 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। एसपी, आरएडी कांग्रेस के नेताओं ने धरना स्थल पहुंचकर सिंह को श्रद्धांजलि दी। 

अधिकारियों के मुताबिक मौत से गुस्साए किसानों ने अपना प्रदर्शन और उग्र कर दिया जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुआवजा बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की सलाह दी। अधिकारियों ने बताया कि गन्ना मिलों से बकाया राशि के भुगतान की मांग और ग्रामीण विद्युत दरों में वृद्धि के खिलाफ धरना जारी है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस किसान की मौत पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, UP के गन्ना किसान सोच रहे हैं कि UPA काल की परियोजना का श्रेय लेने आए प्रधानमंत्रीजी रोड शो करते हुए उनके खेतों को चीरते हुए निकल जाते हैं लेकिन उनका ध्यान उनपर क्यों नहीं जाता? दुर्भाग्य से उदयवीर जैसे किसान जिन्होंने अपने हक़ के लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी, ये सोच भी नहीं सकते। 


कांग्रेस ने घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जबकि उनकी रैली की जगह से थोड़ी ही दूर पर एक किसान की मौत हो गई। 

कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, ‘‘अपनी (राजग सरकार) नाकामियों को उपलब्धियों के रूप में पेश करने का प्रयास है...एक किसान की, बहुत दूर नहीं ..... गन्ना बकाए के भुगतान के लिए धरना देते हुए मौत हो गयी। प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। वह उस किसान के घर जाने का समय निकाल सकते थे।’’ 

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 14 दिनों के भीतर गन्ना के सभी बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन ‘‘वर्तमान में, 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया लंबित है।’’ 

Web Title: Baghpat: The death of a farmer sitting on the dock, Congress targets PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे