Badlapur Sexual Abuse Case: बदलापुर की घटना के पीछे राजनीति देखने वाले, या तो सामान्य नहीं हैं या दोषियों को बचा रहे हैं, उद्धव ने कहा- बंद के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2024 14:30 IST2024-08-22T14:29:08+5:302024-08-22T14:30:36+5:30
Badlapur Sexual Abuse Case Live Updates: एमवीए द्वारा 24 अगस्त को आहूत बंद के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है, महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।

file photo
Badlapur Sexual Abuse Case Live Updates: शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक स्कूल की दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर मंगलवार को बदलापुर में हुए प्रदर्शन के पीछे जो लोग राजनीति देख रहे हैं, वे या तो असामान्य हैं या फिर दोषियों के संरक्षक हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी धड़े महा विकास आघाडी (एमवीए) द्वारा 24 अगस्त को बुलाए गए बंद के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है। बंद का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना है कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए और सरकार को भी ‘जागृत’ करना है।
शिव सेना प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बदलापुर प्रदर्शन के पीछे जो लोग राजनीति महसूस कर रहे हैं, वे या तो असामान्य हैं या दोषियों के रक्षक हैं।’’ ठाणे जिले के बदलापुर शहर में मंगलवार को एक स्थानीय स्कूल के परिसर में चार वर्षीय दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में हजारों लोग सड़कों और रेल की पटरियों पर उतर आए।
गुस्साए अभिभावकों, स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों ने रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और उस स्कूल में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह एक पुरुष सहायक ने दो बच्चियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन और बदलापुर के अन्य हिस्सों में पथराव की घटनाओं में कम से कम 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने इस दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा था कि बदलापुर में विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित था और अधिकतर प्रदर्शनकारी बाहरी थे। एमवीए ने दोनों बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा है कि बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग बाहरी नहीं, बल्कि स्थानीय थे। बदलापुर में एक स्कूल के शौचालय में चार वर्षीय दो बच्चियों का एक पुरुष सहायक द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किये जाने की घटना के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दावा किया था कि दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में हो रहा प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है और इसका मकसद राज्य सरकार की छवि खराब करना है। उन्होंने यह भी कहा था कि अधिकतर प्रदर्शनकारी बाहरी थे। राउत ने इसका जवाब देते हुए बदलापुर स्टेशन पर दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार लोगों की पुलिस रिमांड अर्जी की प्रति बुधवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की, जिसमें कहा गया है कि अधिकतर प्रदर्शनकारी स्थानीय थे। पोस्ट में राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को भी ‘टैग’ किया।