UP Ration Card Latest News: इन लोगों का राशन कार्ड जल्दी ही हो जाएगा ब्लॉक, जानें क्यों और कब से Ration Card हो जाएगा निरस्त?

By आजाद खान | Updated: April 15, 2022 17:24 IST2022-04-15T17:17:40+5:302022-04-15T17:24:29+5:30

सरकार का कहना है कि वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ हर किसी को देना चाहती है। इसी कदम में यह फैसला लिया जाएगा।

bad news for up ration card holder their card will blocked soon know how and why r card will not valid anymore | UP Ration Card Latest News: इन लोगों का राशन कार्ड जल्दी ही हो जाएगा ब्लॉक, जानें क्यों और कब से Ration Card हो जाएगा निरस्त?

UP Ration Card Latest News: इन लोगों का राशन कार्ड जल्दी ही हो जाएगा ब्लॉक, जानें क्यों और कब से Ration Card हो जाएगा निरस्त?

Highlightsयूपी के राशन कार्ड धारकों के लिए यह खबर है। सरकार राशन नहीं उठाने वालों पर सख्त होने जा रही है। इस पर आने वाले कुछ महीनों में फैसला लिया जाएगा।

UP Ration Card News: उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के लिए एक बुरी खबर है। नए कानून के हिसाब से जो लोग यूपी में रह रहे हैं और वे राशन नहीं लेते या उठा पाते हैं तो उनका राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। सरकार ने यह फैसला आम लोगों के संदर्भ में लिया है। इस फैसले पर सरकार का कहना है कि जो लोग राशन नहीं लेते हैं, वह उन लोगों के कार्ड को ब्लॉक कर इसका फायदा और भी जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत पीएम गरीब कल्याण योजना का यह लाभ सभी को और सही ढ़ंग से मिले, इस नए कानून से सरकार की यही कोशिश रहेगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि किस परिस्थितयों में आपका राशन कार्ड लैप्स हो जाएगा और इसके ब्लॉक होने से हम कैसे बचाए। 

इन लोगों का राशन कार्ड हो सकता है निरस्त

आपको बता दें कि सरकार अब इस योजना में है कि जो कोई भी यूपी में रह रहा है और उसके पास राशन कार्ड है, लेकिन किसी कारणवश वह पिछले छह महीने से राशन नहीं उठा पा रहा है तो ऐसे में सरकार अब उसका राशन कार्ड को ब्लॉक कर किसी दूसरे को राशन का अनाज दे सकता है। सरकार इस लाभ को सभी को देना चाहती है इसलिए जो लोग पिछले छह महीने से नहीं उठा रहे है राशन तो अब वह उन पात्रों को देगी जिन्हें इसकी जरूरत है। इसके अलावा अब उन लोगों पर भी ध्यान रखा जाएगा जो लोग राशन में धांधली करते हैं क्योंकि सरकार अब राशन वाले मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है। 

राशन नहीं उठाने के कारणों पर भी गौर किया जाएगा

मालूम हो कि बहुत से लोग कोरोना काल में अपना घर बदले हैं, ऐसे में वे अपना राशन उठाने में पीछे रह गए हैं। सरकार इन कारणों का भी ध्यान रख रही है। वहीं जब इसके लागू होने के बारे में सवाल पूछा गया तो इस संबंध में डीएसओ अभय सिंह ने कहा मामले की जांच जारी है और इस पर जून के बाद फैसला लिया जाएगा। तो ऐसे में आपके पास भी है राशन कार्ड और नहीं उठाते हैं राशन तो आज से हो जाइए सावधान, आज से ही राशन लेना शुरू कर दीजिए। 

Web Title: bad news for up ration card holder their card will blocked soon know how and why r card will not valid anymore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे