एअर इंडिया के लंदन-कोचीन विमान में बच्चे का जन्म

By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:34 IST2021-10-06T22:34:47+5:302021-10-06T22:34:47+5:30

Baby born on Air India's London-Cochin flight | एअर इंडिया के लंदन-कोचीन विमान में बच्चे का जन्म

एअर इंडिया के लंदन-कोचीन विमान में बच्चे का जन्म

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर लंदन से कोचीन आ रहे एअर इंडिया के विमान में मंगलवार को एक बच्चे का जन्म हुआ जो विमान में सवार 210 यात्रियों के लिए एक सुखद आश्चर्य की बात थी।

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान संख्या एआई 150 पर सवार दो चिकित्सकों और चार नर्सों ने महिला यात्री को समय पूर्व बच्चे के जन्म में मदद की और चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया।

महिला, नवजात और एक अन्य यात्री उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया।

बाद में विमान कोचरन के लिए रवाना हो गया।

प्रवक्ता ने कहा कि नवजात का स्वास्थ्य ठीक है। एअर इंडिया मां, नवजात और अन्य यात्री को बाद में फ्रैंकफर्ट से कोचीन लाएगा।

विमान में 210 से अधिक लोग सवार थे जिनमें 193 इकोनॉमी श्रेणी में और 11 बिजनेस श्रेणी में यात्रा कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baby born on Air India's London-Cochin flight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे