अयोध्या: रामदेव भूमिपूजन से पहले पहुंचे हनुमानगढ़ी, कहा- राम मंदिर से आएगा देश में रामराज्य
By विनीत कुमार | Updated: August 5, 2020 10:03 IST2020-08-05T09:19:17+5:302020-08-05T10:03:38+5:30
बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि राम मंदिर निर्माण से देश में रामराज्य आएगा। बाबा रामदेव आज अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

राम मंदिर से आएगा रामराज्य: रामदेव (फोटो- ट्विटर)
राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचा योग गुरु बाबा रामदेव ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है। बाबा रामदेव ने साथ ही कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ देश में राम राज्य की भी स्थापना होगी। रामदेव ने ये बात हनुमानगढ़ी मंदिर में पत्रकारों से बात करने के दौरान कही। वे मंगलवार को अयोध्या पहुंचे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्या को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया है।
Today is a historic day. This day will be remembered for long. I am confident that with construction of Ram Temple, 'Ram Rajya' will be established in India: Yog Guru Ramdev at Hanuman Garhi temple in #Ayodhyapic.twitter.com/ftYeZ0s5LY
— ANI UP (@ANINewsUP) August 5, 2020
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा अन्य पड़ोसी जिलों से अयोध्या जाने वाली अधिकतर सड़कें भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर और राम लला के बड़े-बड़े पोस्टरों, बैनरों और होर्डिंग से सजी हैं।
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह लकड़ी की बल्लियों से मार्ग अवरोधक लगाए गए हैं। हनुमानगढ़ी जाने वाला मार्ग पूरी तरह से साफ सुथरा है और जगह-जगह पर पानी का छि़ड़काव भी किया गया है। पीएम मोदी भी अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले यहीं पहुंचेंगे और पूजा-पाठ करेंगे। इसके बाद वे भूमिपूजन स्थल पर जाएंगे।