बाबा रामदेव ने NRC के मुद्दे पर अमित शाह के बयान का किया समर्थन, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ये अच्छा कदम

By एएनआई | Updated: November 21, 2019 17:35 IST2019-11-21T17:35:12+5:302019-11-21T17:35:12+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में घोषणा की थी कि एनआरसी प्रक्रिया को पूरे भारत में लागू किया जाएगा। गृह मंत्री ने साथ ही स्पष्ट किया कि धर्म के आधार के पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।

Baba Ramdev on NRC being implemented across country says, its beneficial for national security | बाबा रामदेव ने NRC के मुद्दे पर अमित शाह के बयान का किया समर्थन, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ये अच्छा कदम

NRC का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए: बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

Highlightsबाबा रामदेव ने किया गृह मंत्री अमित शाह का समर्थन, कहा- NRC राजनीति का मुद्दा नहीं बनना चाहिएरामदेव के अनुसार NRC का कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से फायदेमंद होगा

योग गुरु बाबा रामदेव ने गृह मंत्री अमित शाह के पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू किये जाने के बयान का स्वागत किया है। शाह ने एक दिन पहले ही संसद में बुधवार को एनआरसी लागू किये जाने की बात कही थी। रामदेव ने कहा कि ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से फायदेमंद होगा। साथ ही बाबा रामदेव ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रामदेव ने कहा, 'अगर एक भी व्यक्ति गैर-कानूनी रूप से भारत में रह रहा हैं तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए भी बहुत खतरनाक है। हमे अपने देश की रक्षा करनी चाहिए। यह एनआरसी राष्ट्रीय सुरक्षा को कायम रखने के लिए फायदेमंद है। एनआरसी कोई सामाजिक और राजनितिक मुद्दा नहीं है इसलिए इसका राजनीतिकरण नही किया जाना चाहिए।'

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में घोषणा की थी कि एनआरसी प्रक्रिया को पूरे भारत में लागू किया जाएगा। गृह मंत्री ने साथ ही स्पष्ट किया कि धर्म के आधार के पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। शाह के इस बयान के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों से मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संदर्भ में कहा, 'एनआरसी लागू नहीं की जाएगी, इसे अपने दिमाग में रखें। इस बारे में किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है।'

गौरतलब है कि 31 अगस्त को एनआरसी की आखिरी सूची जारी की गई थी। इस सूची में कुल 3,11,21,004 लोग ही जगह पाने के लिए उपयुक्त साबित हुए। वहीं, 19,06,657 लोग सूची से बाहर चले गये। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने असम में अपनी नागिरकता के लिए कोई दस्तावेज जमा नहीं किया।  

Web Title: Baba Ramdev on NRC being implemented across country says, its beneficial for national security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे