एलोपैथी पर बयान वापस लेने के बाद बाबा रामदेव ने IMA से पूछे 25 सवाल, सामने आए नये वीडियो पर भी विवाद

By विनीत कुमार | Updated: May 24, 2021 22:02 IST2021-05-24T22:02:23+5:302021-05-24T22:02:23+5:30

बाबा रामदेव का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे डॉक्टरों को लेकर मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन लेने के बावजूद 1 हजार डॉक्टर मर गए।

Baba Ramdev asks to IMA 25 questions also video mocking corona doctors goes viral | एलोपैथी पर बयान वापस लेने के बाद बाबा रामदेव ने IMA से पूछे 25 सवाल, सामने आए नये वीडियो पर भी विवाद

एलोपैथी पर बयान वापस लेने के बाद बाबा रामदेव का एक और वीडियो वायरल (फाइल फोटो)

Highlightsबाबा रामदेव का एक और वायरल हो रहे वीडियो पर विवाद, कहा- 'जो खुद को नहीं बता सके..ये कैसी डॉक्टरी'वीडियो में एक जगह रामदेव कहते हैं- 'एक हजार डॉक्टर तो कोरोना की दूसरी वैक्सीन लेने के बाद भी मर गए'बाबा रामदेव ने साथ ही आधुनिक इलाज पद्धति को लेकर 25 सवाल भी आईएमए और फार्मा कंपनियों से पूछे हैं

इंडियन मेडिकल असोसिएसन (IMA) की आपत्ति और फिर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की चिट्ठी के बाद बाबा रामदेव ने रविवार को एलोपैथी पर दिया अपना बयान वापस ले लिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर नई बहस छेड़ दी। साथ ही सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें वे डॉक्टरों का उपहास करते नजर आ रहे हैं।

रामदेव ने आईएम और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल

बाबा रामदेव ने ट्वीट कर लिखा कि वे विनम्रता से आईएमए और फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछना चाहते हैं। उन्होंने एक पत्रा साझ करते हुए पूछा कि एलोपैथी के पास बीपी और उसके कॉप्लीकेशन के लिए स्थायी समाधान क्या है। साथ ही उन्होंने कई और सवाल भी इसमें जोड़े हैं।

बाबा रामदेव ने पूछा है कि टाइप-1,टाइप-2 डायबिटीज, थायराइड जैसी कई बीमारियों को लेकर एलोपैथी में क्या स्थायी समाधान है। ऐसे ही फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस, हेपटाइटिस को क्यों करने के लिए क्या दवाईया हैं। उन्होंने ये भी पूछा कि फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को बिना बाईपास, बिना ऑपरेशन के और इंजोप्लास्टि के दूसरे स्थायी समाधान क्या है? 

बाबा रामदेव के नये वीडियो पर भी विवाद

वहीं, दूसरी बाबा रामदेव का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे डॉक्टरों पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो रामदेव के योग शिविर का है। इसमें वे एक जगह कहते हैं एक हजार डॉक्टर तो कोरोना की दूसरी वैक्सीन लेने के बाद भी मर गए। वे कहते हैं कि जो अपने आप को नहीं बचा सके वो डॉक्टरी कैसी?

वीडियो में वे कहते हैं, तीसरा बोला मुझे डॉक्टर बनना है, टर..टर..टर..डॉक्टर बनना है। एक हजार डॉक्टर तो अभी कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगाने के बाद मर गए...कितने..एक हजार....कल का समाचार है...अपने आप को नहीं बचा सके, ये कैसी डॉक्टरी..?'

रामदेव साथ ही कहते हैं, 'डॉक्टर बनना है तो रामदेव जैसा बन जिसके पास कोई डिग्री नहीं है और सभी का डॉक्टर है....विदाउन एनी डिग्री, विद डिवीनिटि..विद डिग्निटि आई एम ए डॉक्टर।'

बता दें कि इससे पहले आईएमए ने ऐसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए रामदेव के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिये गए योग गुरु रामदेव के बयान को रविवार को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए उन्हें इसे वापस लेने को कहा था।

 

Web Title: Baba Ramdev asks to IMA 25 questions also video mocking corona doctors goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे