आजम खान को महिला सांसदों ने एक सुर में लताड़ा, लोकसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई के संकेत
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 26, 2019 15:30 IST2019-07-26T13:01:09+5:302019-07-26T15:30:22+5:30
लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठी रमा देवी पर सपा सांसद आजम खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद लोकसभा में दूसरे दिन भी खूब हंगामा मचा।

आजम खान को महिला सांसदों ने एक सुर में लताड़ा, लोकसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई के संकेत
लोकसभा स्पीकर की कुर्सी संभाल रही बीजेपी की महिला सांसद रमा देवी पर सपा सांसद आजम खान की टिप्पणी पर शुक्रवार को भी हंगामा मचा। लोकसभा में मौजूद महिला सांसदों ने एकसुर में आजम खान को लताड़ लगाई और लोकसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की अपील की। रमा देवी ने भी कहा कि आजम खान को लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को माफी मांगी चाहिए अन्यथा हम उनको लोकसभा से बर्खास्त करने की मांग करते हैं। सपा सदस्य आजम खान के खिलाफ ‘‘नजीर’’ पेश करने वाली कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित कर सकती है लोकसभा।
मिमि चक्रवर्ती (टीएमसी सांसद): कोई भी संसद में खड़ा होकर ये नहीं कह सकता कि मेरी आंखों में देखकर बात करो। स्पीकर सर, इस मुद्दे पर सभी महिलाएं आपसे कुछ बड़ी कार्रवाई की उम्मीद करती हैं।
स्मृति ईरानी (बीजेपी सांसद): इसे सिर्फ महिलाओं की समस्या बताकर छोटा ना कर दिया जाए। ये हर सांसद का विषय है। ये वो जगह नहीं है जहां पुरुष आए और कहे कि किसी औरत की आंखों में झांका जाए। पूरे देश ने देखा कि कल क्या हुआ। मैं सभी से एक सुर में बोलने की अपील करती हूं। आप एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करके नाटक करके बाहर नहीं जा सकते।
निर्मला सीतारमण (वित्त मंत्री): इस मुद्दे पर किसी के भी मन में संशय नहीं होना चाहिए। बिना किसी शर्त के सभी को एक सुर में इस एक्ट की निंदा करनी चाहिए और एकजुट खड़ा होना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी और एआईएमआईएम ने भी महिलाओं के अपमान को बर्दाश्त ना किए जाने की बात कही। हालांकि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद में सोनिया गांधी को भी इटली की कटपुटली इत्यादि कहा गया था। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि MeToo कैम्पेन के दौरान बीजेपी सरकार के एक मंत्री के खिलाफ जांच रिपोर्ट का क्या हुआ।
Union Minister Ravi Shankar Prasad in Lok Sabha: Azam Khan should apologize or else he should be suspended from Lok Sabha, this is our demand. pic.twitter.com/UjQobr68yG
— ANI (@ANI) July 26, 2019
जानें क्या है पूरा मामला
तीन तलाक बिल पर लोकसभा में बोलते हुये आजम खान ने कहा, मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं, इस पर स्पीकर रमा देवी ने कहा कि आप इधर-उधर की बात न करें बल्कि चेयर की ओर देखकर अपना विषय रखें। इस पर आजम खान ने स्पीकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा हो गया और बीजेपी समेत कई दलों के सांसद उनसे माफी की मांग करने लगे।
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुर्सी संभाल ली और सदन को शांत करवाने की कोशिश की। स्पीकर की अनुमति के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्टीकरण भी पेश किया। इसके बाद आजम खान को बोलने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे अपमान के बाद वो नहीं बोल सकते और सदन से बाहर निकल गए।
इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’ को चर्चा एवं पारित करने के लिये पेश किया जिसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की संरक्षा करने और उनके पतियों द्वारा तीन बार तलाक बोलकर विवाह तोड़ने को निषेध करने का प्रावधान किया गया है।