लाइव न्यूज़ :

अच्छे दिनों को तरस रहे आजम, अब डूंगरपुर के मामले में फंसे, प्रकरण में 10 साल की जेल, 14 लाख जुर्माना

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 30, 2024 19:17 IST

कोर्ट ने इस मामले में आजम खान 10 साल की जेल और 14 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस दौरान कोर्ट ने बरकत अली को भी दोषी ठहराते हुए उसे 7 साल की सजा सुनाई है।

Open in App

लखनऊ : जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता आजम खान के बुरे दिन खत्म ही नहीं हो रहे। गुरुवार के दिन आजम खान को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने डूंगरपुर बस्ती के एक मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इस मामले में आजम खान 10 साल की जेल और 14 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस दौरान कोर्ट ने बरकत अली को भी दोषी ठहराते हुए उसे 7 साल की सजा सुनाई है। आजम खान और ठेकेदार बरकत अली को लूट, मारपीट, गाली-गलौज, बस्ती को खाली कराने के लिए साजिश रचने के मामले कोर्ट ने सजा सुनाई है।

अदालत के इस फैसले से आजम खान के समर्थकों को झटका लगा है। चर्चा है कि आजम खान इस फैसले के खिलाफ वकीलों के राय कर उच्च कोर्ट के अपील करेंगे। आजम खान को सुनाई गई सजा को लेकर सपा नेताओं के कोई टिप्पणी नहीं की है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि कोर्ट के फैसले को पढ़ने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी।

सपा नेता आजम खान को कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सजा सुनाई है। आजम खान सीतापुर जेल में हैं। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह कोर्ट में पेश हुए थे। जिस मामले में उन्हे सजा सुनाई गई है वह वर्ष 2016 में रामपुर की डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने का है। इस पूरे मामले को सूबे की योगी सरकार ने वर्ष 2019 में संज्ञान में लेते हुए रामपुर के गंज थाने में 12 लोगों ने आजम खान के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज करवाए थे। इन 12 मामलों में से कोर्ट 4 में फैसला सुना चुकी है। इनमें से 2 में आजम खान को बरी किया गया है वहीं 2 में सजा सुनाई गई है। 

अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को जिस मामले में आजम खान को सजा सुनाई गई है, उसे अबरार ने दर्ज कराया था। अबरार का आरोप है कि आजम खान और ठेकेदार बरकत अली ने उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की थी और बाद में घर के ऊपर बुलडोजर चलवा दिया गया था। इस मामले में रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान को दोषी माना और उन पर 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने इस मामले में आजम खान को 10 साल और बरकत अली को 7 साल की जेल की सजा सुनाई है।

यह है प्रकरण : 

रामपुर के पुलिस लाइन इलाके के पास डूंगरपुर बस्ती है। यहां पर आसरा नाम की कॉलोनी बनाई गई थी। इसी कॉलोनी को बनाने के लिए इस जमीन पर वर्षो पहले बने मकानों को अवैध करार देकर खाली कराया गया था। वर्ष 2016 में इस कालोनी के कई मकानों को तोड़ा गया था। इस दौरान विरोध करने वालों के  खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। मकानों को तोड़ जाने को लेकर इस कालोनी के निवासी नन्हें खां के बेटे अबरार ने अपनी शिकायत में आजम के खिलाफ वाशिंग मशीन, घर में रखे जेवर और 5 हजार रुपये नकद लूट का आरोप भी लगाया था। 

आजम खान के समर्थकों का कहना है कि डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के लिए अवैध मकान जरूर तोड़े गए थे लेकिन उस वक्त आजम खान वहां मौजूद नहीं थे। इस लिए अब इस मामले में बड़ी अदालत में फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी।  

टॅग्स :आज़म खानसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारतसपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा?, जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में दोषी, 50–50 हजार रुपये जुर्माना

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की