श्रीश्री रविशंकर ने कहा- दोनों समुदाय के लोगों को खुशी और लंबे समय से चल रहे विवाद से राहत मिली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2019 01:32 PM2019-11-09T13:32:18+5:302019-11-09T13:33:21+5:30

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं तहे दिल से माननीय उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं। इससे दोनों समुदाय के लोगों को खुशी और लंबे समय से चल रहे विवाद से राहत मिली है।’’ 

Ayodhya Verdict: Shri Shree Ravi Shankar said- the people of both communities were happy and relieved from the long running dispute | श्रीश्री रविशंकर ने कहा- दोनों समुदाय के लोगों को खुशी और लंबे समय से चल रहे विवाद से राहत मिली

देश की एकता और सद्भावना बनाए रखने में सभी सहयोग करें।

Highlightsकहा कि इससे हिंदू तथा मुस्लिम समुदायों के सदस्यों को ‘‘खुशी व राहत’’ मिली है।रविशंकर उच्चतम न्यायलय द्वारा इस विवाद के मैत्रीपूर्ण हल के लिए पहले नियुक्त की गयी मध्यस्थता समिति का हिस्सा थे।

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि इससे हिंदू तथा मुस्लिम समुदायों के सदस्यों को ‘‘खुशी व राहत’’ मिली है।

रविशंकर उच्चतम न्यायलय द्वारा इस विवाद के मैत्रीपूर्ण हल के लिए पहले नियुक्त की गयी मध्यस्थता समिति का हिस्सा थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं तहे दिल से माननीय उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करता हूं। इससे दोनों समुदाय के लोगों को खुशी और लंबे समय से चल रहे विवाद से राहत मिली है।’’ 

अयोध्या मामला: योगी ने किया फैसले का स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये शनिवार को कहा कि देश की एकता और सद्भावना बनाए रखने में सभी सहयोग करें । उन्होंने ट्वीट किया, ''माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता एवं सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें।

उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।'' 

Web Title: Ayodhya Verdict: Shri Shree Ravi Shankar said- the people of both communities were happy and relieved from the long running dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे