अयोध्या, 5 जून: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा है। आचार्य एस दास ने कहा 'बीजेपी ने राम के साथ एक प्रकार का धोखा किया है। राम के नाम से पार्टी सत्ता में आई और फिर राम को भूल गई। अगर पार्टी 2019 में फिर से जीतना चाहती है तो राम मंदिर का निर्माण शुरू करा देना चाहिए।'
ये भी पढ़ें: दिगंबर अखाड़े के महंत ने BJP को दी चेतावनी- अगर 2019 में चाहिए सत्ता तो शुरू करना होगा राम मंदिर पर काम
इससे पहले मंगलवार को ही दिगंबर अखाड़े के महंत परमहंस दास ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार करते हुए बीजेपी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा 'अगर बीजेपी 2019 के आम चुनाव में फिर से वापस आना चाहती है तो राम मंदिर बनाने का काम शुरू करना होगा।' अभी हाल ही में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि 2019 का चुनाव राममंदिर तथा हिंदुत्व के बजाय विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा।
इसके अलावा साध्वी प्राची ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'पार्टी हार पर सोच विचार करें। गोरखपुर-फूलपुर इसके बाद कैराना के चुनाव में विकास के मुद्दे पर ही लड़े गए थे, जिनका परिणाम सब ने देखा है।'
ये भी पढ़ें: इस बार फीकी रही RSS की इफ्तार पार्टी, मुस्लिम संगठनों ने किया था भारी विरोध
गौरतलब है कि रविवार को मुख्तार अब्बास नकवी से जब 2019 के चुनावों के बारे में पूछा गया कि क्या इस बार भी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में हिंदुत्व और राममंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी? इसके जबाव में नकवी ने मीडिया को बताया कि इस बार बीजेपी का चुनावी मुद्दा सिर्फ 'विकास, विकास होगा।