Ayodhya Deepotsav 2024: 28 से 31 अक्टूबर, अयोध्या में 8वें दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे सीएम योगी

By राजेंद्र कुमार | Updated: September 3, 2024 18:18 IST2024-09-03T18:17:07+5:302024-09-03T18:18:07+5:30

Ayodhya Deepotsav 2024: रोशनी से जगमगाती अयोध्या को देखने के लिए इस बार दुनिया भर से श्रद्धालु वहां पहुंचेंगे.

Ayodhya Deepotsav 2024 CM Yogi busy making 8th Deepotsav program grand in Ayodhya from 28th to 31st October uttar pradesh | Ayodhya Deepotsav 2024: 28 से 31 अक्टूबर, अयोध्या में 8वें दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे सीएम योगी

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.हर वर्ष दीपावली पर अयोध्या के सरयू घाट रिकॉर्ड संख्या में दीपों से जगमग होता रहा है.अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में की थी.

Ayodhya Deepotsav 2024: भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में इस बार दीपावली पर आयोजित होने वाला दीपोत्सव का कार्यक्रम बेहद भव्य होगा. रामलला के अपने भव्य मंदिर में विराजित होने के बाद आयोजित होने वाले इस दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब 28 से 31 अक्टूबर तक दीपोत्सव कार्यक्रम के जरिए अयोध्या नगरी रोशनी से जगमगाती हुई दिखाई देगी. अयोध्या के सरयू घाट और राम की पैड़ी पर रिकॉर्ड संख्या में दीप जलाए जाएंगे. रोशनी से जगमगाती अयोध्या को देखने के लिए इस बार दुनिया भर से श्रद्धालु वहां पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं, इससे यह जाहिर होता है कि यह आयोजन उनके लिए कितना महत्व रखता है. अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में की थी. हर वर्ष दीपावली पर अयोध्या के सरयू घाट रिकॉर्ड संख्या में दीपों से जगमग होता रहा है.

अब इस वर्ष अयोध्या के 8वें दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की कार्ययोजना को सीएम योगी की मंजूरी मिल गई है. इस बार के दीपोत्सव कार्यक्रम को सीएम योगी भव्यता के साथ आयोजित करना चाहते हैं. पर्यटन विभाग के अफसरों का कहना है कि अयोध्या में इस साल न केवल राम की पैड़ी, बल्कि सरयू घाट समेत अयोध्या के विभिन्न घाटों को 25 लाख से ज्यादा दीयों से सजाया जाएगा.

चार दिन तक चलने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में रोशनी सज्जा इस कदर आकर्षक होगी जो अयोध्या धाम को साकेत धाम की वास्तविक अलौकिक आभा प्रदान करेगा. इस दौरान अयोध्या में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 100 से ज्यादा कलाकार राम की पैड़ी व अन्य कार्यक्रम स्थलों पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

इनमें प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का मंचन मुख्य रहेगा. इसके साथ ही, मुख्य कार्यक्रम की शोभा भव्य लेजर शो, मल्टी मीडिया प्रोजेक्शंस और आर्टिस्टिकली कोरियोग्राफ्ड फायरक्रैकर्स होगा. कोरियोग्राफ्ड ग्रीन एरियल फायरक्रैकर शो को 10 मिनट से ज्यादा अवधि के लिए संचालित किया जाएगा.

आधुनिक रोशनी से ऐसे जगमएगी अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी के विजन के अनुसार, दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान अयोध्या को में इंटेलिजेंट डाइनेमिक कलर चेंजिंग एलईडी डेकोरेटिव पैनल्स व मल्टी मीडिया प्रोजेक्शंस समेत विभिन्न प्रकार की आधुनिक लाइटिंग से युक्त कर जगमगाया जाएगा. कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त अयोध्या के विभिन्न स्थानों को भी इनसे युक्त किया जाएगा.

नया घाट समेत राम की पैड़ी पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे जिन्हें थीमैटिक लाइटेड आर्क पिलर्स से युक्त किया जाएगा.  अयोध्या शहर के भक्ति पथ समेत विभिन्न मुख्य पथों को आकर्षक रोशनी व पुष्प सज्जा से युक्त किया जाएगा, इसके साथ ही अयोध्या से गोंडा की ओर जाने वाले मार्ग पर गोंडा ब्रिज व अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर बस्ती ब्रिज को आकर्षक रोशनी सज्जा से युक्त किया जाएगा.

पूरा अयोध्या धाम ही विभिन्न प्रकार की लाइटिंग से जगमगा उठेगा और सभी प्रमुख मंदिरों का विशेष रूप से आर्टिस्टिक डेकोरेशन होगा जिसमें रोशनी सज्जा प्रमुख रहेगी.  अयोध्या के 500 से ज्यादा प्रमुख स्थलों को आकर्षक साइनेज बोर्ड्स से सजाया जाएगा. इसके अतिरिक्त 20 आर्टिस्टिक इंस्टॉलेशन की भी अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों में दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत स्थापना की जाएगी.

Web Title: Ayodhya Deepotsav 2024 CM Yogi busy making 8th Deepotsav program grand in Ayodhya from 28th to 31st October uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे