एक्सिओम-4 मिशन ने अंतरिक्ष से लिए भरी उड़ान, पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला समेत अन्य को दी शुभकामनाएं, कही ये बात

By अंजली चौहान | Updated: June 25, 2025 14:35 IST2025-06-25T14:35:35+5:302025-06-25T14:35:44+5:30

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Launch: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला ने भारत के लिए अंतरिक्ष में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है, पूरा देश सितारों की ओर एक भारतीय की यात्रा से उत्साहित और गौरवान्वित है।

Axiom-4 mission took off from space PM Modi congratulated Shubhanshu Shukla and others said this | एक्सिओम-4 मिशन ने अंतरिक्ष से लिए भरी उड़ान, पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला समेत अन्य को दी शुभकामनाएं, कही ये बात

एक्सिओम-4 मिशन ने अंतरिक्ष से लिए भरी उड़ान, पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला समेत अन्य को दी शुभकामनाएं, कही ये बात

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Launch: अंतरिक्ष में जानें के लिए एक्सिओम-4 मिशन सफलतापूर्वक रवाना हो गया है। अंतरिक्ष यान क्रू ड्रैगन कैप्सूल और चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ जिसमें भारत के शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं ने बुधवार को उड़ान भरी। एक्सिओम मिशन 4, या एक्स-4, फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च किया गया।

भारत के शुभांशु शुक्ला तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक अमेरिकी वाणिज्यिक मिशन पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा कर रहे हैं, जो 40 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद अंतरिक्ष में दूसरा 'गगनयात्री' भेजने के 1.4 बिलियन भारतीयों के सपनों को लेकर जा रहे हैं।

इस मिशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए टीम को शुभकामनाएं दी है। पीएम ने लिखा, "हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएँ, उम्मीदें और आकांक्षाएँ लेकर आए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएँ!"

गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला मिशन में पायलट के तौर पर जाने वाले दूसरे अंतरिक्ष यात्री है। इससे पहले भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने उड़ान भरने के तुरंत बाद शुक्ला को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "वास्तव में भारत के लिए गर्व का क्षण!" 

Web Title: Axiom-4 mission took off from space PM Modi congratulated Shubhanshu Shukla and others said this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे