ऑटो रिक्शा ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क पर घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 27, 2020 16:44 IST2020-11-27T16:44:04+5:302020-11-27T16:44:04+5:30

Auto rickshaw dragged traffic policeman on road, driver arrested | ऑटो रिक्शा ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क पर घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार

ऑटो रिक्शा ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क पर घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 27 नवंबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में क्षमता से ज्यादा सवारी लेकर जा रहे एक ऑटो रिक्शा को रोकने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ऑटो वाला सड़क पर घसीटते हुए ले गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर बाद शहर के जालना रोड पर हुई। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिसकर्मी हसीमुद्दीन शेख को दाहिने पैर में चोट आई है।

अधिकारी ने कहा, “शेख जालना रोड स्थित हाईकोर्ट सिग्नल पर ड्यूटी पर तैनात था जब उसने एक ऑटो रिक्शा को क्षमता से अधिक सवारी ले जाते देखा। ”

उन्होंने बताया कि शेख ऑटो रिक्शा को रुकवाकर उसकी पिछली सीट पर बैठ गया और चालक को वाहन सड़क के किनारे करने को कहा।

उन्होंने कहा, “ऑटो रिक्शा चालक फारुक शाह इसके बावजूद रुका नहीं और ऑटो से धक्का दिये जाने के कारण शेख उससे नीचे गिर गया। पुलिसकर्मी ने हालांकि वाहन को छोड़ा नहीं। इस पर चालक ने ऑटो रिक्शा की गति और बढ़ा दी जिससे पुलिसकर्मी कुछ दूरी तक घिसटता चला गया।”

इसके बाद आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

सहायक पुलिस निरीक्षक घनश्याम सोनावाने ने कहा कि पुंडालिक नगर पुलिस थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Auto rickshaw dragged traffic policeman on road, driver arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे