कोलकाता, चार फरवरी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने 2021-22 के लिए वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने और लेखानुदान पर प्रस्ताव के संबंध में विधानसभा में सभी कर्तव्यों का पालन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अधिकृत कर दिया है।
धनखड़ ने ट्वीट कर बताया कि राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के साथ पत्र-व्यवहार के बाद उन्होंने अनुमति दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बनर्जी को 2021-22 के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने और लेखानुदान के लिए प्रस्ताव तथा सभी संबंधित पहलुओं के लिए विधानसभा में सभी कर्तव्यों के पालन के लिए अधिकृत किया है।’’
लेखानुदान के जरिए निवर्तमान सरकार प्रशासनिक खर्च के लिए मंजूरी लेती है। इसे विधानसभा में शुक्रवार को पेश किया जाएगा।
राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।