लाइव न्यूज़ :

औरंगाबाद में जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या, फिर गाड़ी से रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

By एस पी सिन्हा | Updated: December 31, 2020 16:25 IST

बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सत्ताधारी दल के नेता की हत्या कर दी गई. बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. भाजपा ने भी नीतीश सरकार पर हमला किया है.

Open in App
ठळक मुद्देजीटी रोड पर करीब तीन घंटे आवागमन बाधित रहा.लोग मुआवजा देने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.थाना प्रभारी थानाध्यक्ष हीरानंद झा एवं अन्‍य पुलिस बल को भीड़ का कोपभाजन बनना पड़ा.

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से महज 500 गज की दूरी पर एक जदयू नेता की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.

घटना ओरा पुल के पास आज सुबह घटी है, जहां मुंशी बिगहा गांव निवासी जदयू नेता बैजनाथ प्रसाद चंद्रवंशी (50) की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई. अपराधियों ने पहले उन्‍हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया इसके बाद जीटी रोड पर लाकर गाड़ी से कुचल दिया. यह आरोप परिजनों ने लगाया है.

घटना के बाद उनलोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जाम हटाने पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित भीड ने खदेड़ दिया. इस दौरान जीटी रोड पर करीब तीन घंटे आवागमन बाधित रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 5:30 बजे के करीब की है .वैसे मृतक की पहचान जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पंचायत सदस्य बैजनाथ चंद्रवंशी के रूप में हुई है.

बैद्यनाथ प्रसाद चंद्रवंशी जदयू के पंचायत अध्‍यक्ष थे

परिजनों ने बताया कि बैद्यनाथ प्रसाद चंद्रवंशी जदयू के पंचायत अध्‍यक्ष थे. सुबह में वे टहलने निकले थे. इसी दौरान गांव के ही सुदर्शन शर्मा, प्रमोद शर्मा, कृष्णा शर्मा, राजू शर्मा, रिंकू शर्मा, जिंतेंद्र यादव, लालदेव यादव आदि ने उन्‍हें घेर लिया. उनसे बैजनाथ का पुराना विवाद चल रहा था.

आरोपितों ने पीट-पीटकर उन्‍हें अधमरा कर दिया. इसके बाद शव को जीटी रोड पर रखकर वाहन से कुचल दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजन पहुंचे. हत्‍या की घटना पर आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी थानाध्यक्ष हीरानंद झा एवं अन्‍य पुलिस बल को भीड़ का कोपभाजन बनना पड़ा.

आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. थानाध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद पुलिस को खदेड़ दिया. लोग मुआवजा देने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.  वहीं, घटना की सूचना पर एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार सहित तमाम अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने को प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

पीट-पीटकर की गई हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए वाहन से कुचल दिया गया

लोगों का कहना था कि पीट-पीटकर की गई हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए वाहन से कुचल दिया गया है, ताकि इसे हादसे का रूप दिया जा सके. इसके बाद एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी सहित मृतक के आश्रित को तमाम सुविधाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि सडक दुर्घटना में मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची तो परिजनों ने हत्या की बात बताई है. परिजन जो लिखित आवेदन देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

वहीं, जदयू के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कार्यकर्ता की हत्या हुई है जो भी अपराधी घटना में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पार्टी के वरीय अधिकारियों को भी घटना से संबंधित ध्यान आकृष्ट कराया गया है. घटना की सूचना पर जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के अलावे चंद्रवंशी समाज के अन्य नेता घटनास्थल पर पहुंचे और घटना में शामिलआरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.

टॅग्स :बिहारपटनाक्राइम न्यूज हिंदीहत्याकांडक्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, बाइक सवार हमलावरों ने दो भाइयों का किया मर्डर

क्राइम अलर्टPunjab: मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी; चौंकाने वाला वीडियो वायरल

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की

भारत अधिक खबरें

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें