औरंगाबाद में जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या, फिर गाड़ी से रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
By एस पी सिन्हा | Updated: December 31, 2020 16:25 IST2020-12-31T16:23:46+5:302020-12-31T16:25:35+5:30
बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सत्ताधारी दल के नेता की हत्या कर दी गई. बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. भाजपा ने भी नीतीश सरकार पर हमला किया है.

आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. थानाध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की भी की. (file photo)
पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से महज 500 गज की दूरी पर एक जदयू नेता की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
घटना ओरा पुल के पास आज सुबह घटी है, जहां मुंशी बिगहा गांव निवासी जदयू नेता बैजनाथ प्रसाद चंद्रवंशी (50) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने पहले उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया इसके बाद जीटी रोड पर लाकर गाड़ी से कुचल दिया. यह आरोप परिजनों ने लगाया है.
घटना के बाद उनलोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जाम हटाने पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित भीड ने खदेड़ दिया. इस दौरान जीटी रोड पर करीब तीन घंटे आवागमन बाधित रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 5:30 बजे के करीब की है .वैसे मृतक की पहचान जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पंचायत सदस्य बैजनाथ चंद्रवंशी के रूप में हुई है.
बैद्यनाथ प्रसाद चंद्रवंशी जदयू के पंचायत अध्यक्ष थे
परिजनों ने बताया कि बैद्यनाथ प्रसाद चंद्रवंशी जदयू के पंचायत अध्यक्ष थे. सुबह में वे टहलने निकले थे. इसी दौरान गांव के ही सुदर्शन शर्मा, प्रमोद शर्मा, कृष्णा शर्मा, राजू शर्मा, रिंकू शर्मा, जिंतेंद्र यादव, लालदेव यादव आदि ने उन्हें घेर लिया. उनसे बैजनाथ का पुराना विवाद चल रहा था.
आरोपितों ने पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया. इसके बाद शव को जीटी रोड पर रखकर वाहन से कुचल दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजन पहुंचे. हत्या की घटना पर आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी थानाध्यक्ष हीरानंद झा एवं अन्य पुलिस बल को भीड़ का कोपभाजन बनना पड़ा.
आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. थानाध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद पुलिस को खदेड़ दिया. लोग मुआवजा देने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं, घटना की सूचना पर एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार सहित तमाम अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने को प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.
पीट-पीटकर की गई हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए वाहन से कुचल दिया गया
लोगों का कहना था कि पीट-पीटकर की गई हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए वाहन से कुचल दिया गया है, ताकि इसे हादसे का रूप दिया जा सके. इसके बाद एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी सहित मृतक के आश्रित को तमाम सुविधाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि सडक दुर्घटना में मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची तो परिजनों ने हत्या की बात बताई है. परिजन जो लिखित आवेदन देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, जदयू के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके कार्यकर्ता की हत्या हुई है जो भी अपराधी घटना में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पार्टी के वरीय अधिकारियों को भी घटना से संबंधित ध्यान आकृष्ट कराया गया है. घटना की सूचना पर जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के अलावे चंद्रवंशी समाज के अन्य नेता घटनास्थल पर पहुंचे और घटना में शामिलआरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.