Aurangabad East Election Result 2024: भाजपा के अतुल सावे ने औरंगाबाद पूर्व में एमआईएम के इम्तियाज जलील को मामूली अंतर से हराया

By रुस्तम राणा | Updated: November 23, 2024 18:32 IST2024-11-23T18:32:07+5:302024-11-23T18:32:07+5:30

जलील भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी अतुल मोरेश्वर सावे से करीब 2,100 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं। सुबह से मतगणना के दौर आगे बढ़ने के साथ सावे और जलील दोनों बारी-बारी से आगे चल रहे हैं। 

Aurangabad East Election Result 2024: BJP's Atul Save defeated MIM's Imtiaz Jaleel by a narrow margin in Aurangabad East | Aurangabad East Election Result 2024: भाजपा के अतुल सावे ने औरंगाबाद पूर्व में एमआईएम के इम्तियाज जलील को मामूली अंतर से हराया

Aurangabad East Election Result 2024: भाजपा के अतुल सावे ने औरंगाबाद पूर्व में एमआईएम के इम्तियाज जलील को मामूली अंतर से हराया

Aurangabad East Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को बड़ा झटका देते हुए भाजपा के अतुल सावे ने एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील को कड़ी टक्कर दी। जलील भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी अतुल मोरेश्वर सावे से करीब 2,100 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं। सुबह से मतगणना के दौर आगे बढ़ने के साथ सावे और जलील दोनों बारी-बारी से आगे चल रहे हैं। 

कुछ महीने पहले जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया था, लेकिन विधानसभा और लोकसभा सीटों के नाम में अभी भी औरंगाबाद ही है। हालांकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अभी तक आंकड़े अपडेट नहीं हुए हैं और सावे की जीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जलील के बेटे बिलाल जलील ने उनकी हार की पुष्टि कर दी है।

तीन दिन पहले, जलील ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि एक दिन पहले हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान औरंगाबाद पूर्व सीट पर फर्जी वोट डाले गए थे। उन्होंने प्रेस को कुछ वीडियो दिखाए और चुनाव अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान हुआ, जबकि मतों की गिनती आज (शनिवार) हुई।

Web Title: Aurangabad East Election Result 2024: BJP's Atul Save defeated MIM's Imtiaz Jaleel by a narrow margin in Aurangabad East

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे