अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल फिट इंडिया आंदोलन के प्रतीक हैं: कानून मंत्री रिजिजू

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:56 IST2021-07-13T20:56:11+5:302021-07-13T20:56:11+5:30

Attorney General Venugopal is a symbol of Fit India movement: Law Minister Rijiju | अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल फिट इंडिया आंदोलन के प्रतीक हैं: कानून मंत्री रिजिजू

अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल फिट इंडिया आंदोलन के प्रतीक हैं: कानून मंत्री रिजिजू

नयी दिल्ली, 13 जुलाई कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल के साथ उनकी काफी दिलचस्प बातचीत हुई। रीजीजू ने वेणुगोपाल को सही मायने में 'फिट इंडिया' आंदोलन का प्रतीक बताया।

वेणुगोपाल (90) को एक जुलाई से एक और वर्ष के लिए देश के शीर्ष कानून अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। अटॉर्नी जनरल (एजी) का कार्यकाल आमतौर पर तीन साल का होता है।

जब वेणुगोपाल का एजी के रूप में पहला कार्यकाल पिछले साल समाप्त होने वाला था, तो उन्होंने सरकार से उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए एक साल का कार्यकाल देने का अनुरोध किया था।इस बार भी वेणुगोपाल को एक साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है।

रिजिजू ने ट्वीट किया, "भारत के अटॉर्नी जनरल, पद्म विभूषण के के वेणुगोपाल जी के साथ बहुत ही दिलचस्प बातचीत हुई।"उन्होंने याद किया कि वेणुगोपाल ने अपना करियर 1954 में शुरू किया था और उन्हें भारत का एक प्रख्यात संवैधानिक विशेषज्ञ माना जाता है।

मंत्री ने कहा, "वह अभी भी बहुत फिट हैं और सही मायने में फिट इंडिया मूवमेंट के प्रतीक हैं।" रिजिजू ने इस महीने की शुरुआत में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद कानून मंत्री का पद संभाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attorney General Venugopal is a symbol of Fit India movement: Law Minister Rijiju

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे