आरएसएस की छवि धूमिल करने का प्रयास कांग्रेस को महंगा पड़ेगा : राजे
By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:19 IST2021-07-06T21:19:15+5:302021-07-06T21:19:15+5:30

आरएसएस की छवि धूमिल करने का प्रयास कांग्रेस को महंगा पड़ेगा : राजे
जयपुर, छह जुलाई राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कथित कमीशनखोरी से जुड़े एक मामले में आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर मंगलवार को एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा। राजे ने कहा कि आरएसएस की छवि धूमिल करने का प्रयास कांग्रेस को महंगा पड़ेगा।
राजे ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में निंबाराम का नाम जोड़े जाने पर एतराज जताते हुए एक बयान में कहा कि उनके चार दशक के राजनीतिक सफर में राजस्थान में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जब किसी राष्ट्रवादी संगठन पर अलोकतांत्रिक तरीके से प्रहार किया गया हो।
राजे ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छवि को धूमिल करने का यह असफल प्रयास कांग्रेस को महंगा पड़ेगा।’’
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत के एक कथित वीडियो प्रकरण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति सहित दो व्यक्तियों को पिछले दिनों गिरफ्तार था। ब्यूरो ने इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें निम्बाराम का नाम भी है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।