मथुरा के एक गांव में टीकाकरण करने गई टीम पर हमला, महिला स्वास्थ्यकर्मी घायल, आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:54 IST2021-10-05T23:54:43+5:302021-10-05T23:54:43+5:30

मथुरा के एक गांव में टीकाकरण करने गई टीम पर हमला, महिला स्वास्थ्यकर्मी घायल, आरोपी गिरफ्तार
मथुरा, पांच अक्तूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में टीकाकरण करने आई स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पर एक युवक के भड़काने पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे एक महिला स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बलदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सोनू चतुर्वेदी ने बताया कि मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को टीकाकरण के लिए रावल स्वास्थ्य केंद्र गई थी। इसी दौरान वहां कुछ लोगों ने एक युवक के भड़काने पर उन पर हमला कर दिया, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी सुनीता शर्मा घायल हो गईं।
पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।