नड्डा पर हमला निंदनीय, बंगाल में अत्याचार, अराजकता और अंधकार का युग : भाजपा नेता

By भाषा | Updated: December 10, 2020 17:46 IST2020-12-10T17:46:29+5:302020-12-10T17:46:29+5:30

Attack on Nadda is reprehensible, an era of tyranny, chaos and darkness in Bengal: BJP leader | नड्डा पर हमला निंदनीय, बंगाल में अत्याचार, अराजकता और अंधकार का युग : भाजपा नेता

नड्डा पर हमला निंदनीय, बंगाल में अत्याचार, अराजकता और अंधकार का युग : भाजपा नेता

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की बृहस्पतिवार को निंदा की और कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है तथा बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए लोगों को जवाब देना होगा।

पार्टी नेताओं तथा वरिष्ठ मंत्रियों ने भी हमला करने वाले ‘‘गुंडों’’ के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।

नड्डा पर हमले की निन्दा करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में राजनीतिक नेताओं को इस तरह से निशाना बनाना बेहद चिंताजनक है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के क़ाफ़िले पर हुए हमले की गंभीरता को देखते हुए इसकी पूरी जाँच की जानी चाहिए और इस घटना की ज़िम्मेदारी तय की जानी चाहिए।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान जेपी नड्डा के क़ाफ़िले पर हुए हमले के बाद मैंने उनसे फ़ोन पर बात करके उनकी कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त की है। यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती क़ानून व्यवस्था की परिचायक है।’’

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।’’

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने कृषि कानूनों के संबंध में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल में नड्डा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया।

तोमर ने कहा, ‘‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और वरिष्ठ पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर पर हमला निंदनीय कृत्य है। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है।’’

वहीं, गोयल ने घटना को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की निन्दा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है तथा राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर रोक लगाने का प्रयास हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार ‘‘गुंडों’’ के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने नड्डा के काफिले पर उस समय हमला किया जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे। इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भगवा दल के कई नेता घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack on Nadda is reprehensible, an era of tyranny, chaos and darkness in Bengal: BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे