नयी दिल्ली, 13 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुआ हमला, जिसमें सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों की शहादत हुई, पूरी तरह से निंदनीय है और पूरा राष्ट्र शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है।
मणिपुर में शनिवार सुबह हुए हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई। इस हमले में अर्धसैनिक बल के चार कर्मियों की भी मौत हो गई।
कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘असम राइफल्स के काफिले पर हमला, जिसके कारण मणिपुर में हमारे सैनिकों और परिवार के सदस्यों की शहादत हुई, पूरी तरह से निंदनीय है। यह कायरतापूर्ण कृत्य उग्रवाद को उसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में जड़ से खत्म करने के हमारे संकल्प की पुष्टि करता है। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।