बिहार: नीतीश के काफिले पर पथराव, सीएम को बचाया गया

By स्वाति सिंह | Updated: January 12, 2018 18:51 IST2018-01-12T16:03:03+5:302018-01-12T18:51:56+5:30

हमले के बाद में सीएम को सुरक्षित बचा लिया गया है लेकिन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

Attack during Bihar CM Nitish Kumar convey | बिहार: नीतीश के काफिले पर पथराव, सीएम को बचाया गया

बिहार: नीतीश के काफिले पर पथराव, सीएम को बचाया गया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के दौरान उनके काफिले पर पथराव हुआ। एएनआई के मुताबिक, नीतीश कुमार के काफिले के दौरान बक्सर जिले के नंदर इलाके में कुछ लोगों ने उनपर पथराव किया। इस हमले के बाद में सीएम को सुरक्षित बचा लिया गया है लेकिन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

गुरुवार सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से बक्सर के लिए निकले थे। डुमरांव कृषि कॉलेज पहुंचकर सीएम ने कृषि कुंवर सिंह की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद वह तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा के लिए में नंदन गांव गए थे। विकास कार्यों की समीक्षा कर जब लौट रहे थे तभी दलित बस्ती के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। 


नेताओं पर पथराव का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले बहुत बार ऐसी खबरें आई हैं जिसमें नेता लोगों के गुस्से का शिकार हुए हैं। हाल ही में एक भाजपा नेता  को जूते पहनते हुए वीडियो वायरल हुई थी।
 

Web Title: Attack during Bihar CM Nitish Kumar convey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे