वाजपेयी की भतीजी ने श्रद्धांजलि सभा हंसते हुए मंत्रियों से की इस्तीफे की मांग

By स्वाति सिंह | Updated: August 26, 2018 03:45 IST2018-08-26T03:45:25+5:302018-08-26T03:45:25+5:30

इस वीडियो में वाजपेयी जी के शोकसभा के दौरान मंच के सामने कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्रकार एक दूसरे से बातचीत करते हुए और हंसते हुये नजर आ रहे हैं। 

atrl bihari Vajpayee's niece karuna shukla ask resignation to minister who laughed at tribute meeting | वाजपेयी की भतीजी ने श्रद्धांजलि सभा हंसते हुए मंत्रियों से की इस्तीफे की मांग

वाजपेयी की भतीजी ने श्रद्धांजलि सभा हंसते हुए मंत्रियों से की इस्तीफे की मांग

रायपुर, 26 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने शनिवार को दिवंगत बीजेपी नेता के लिए आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा के एक वीडियो में हंसते नजर आ रहे छत्तीसगढ़ के दो मंत्रियों से शनिवार को इस्तीफा देने की मांग की है।

यह वीडियो 23 अगस्त है इस वीडियो में वाजपेयी जी के शोकसभा के दौरान मंच के सामने कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्रकार एक दूसरे से बातचीत करते हुए और हंसते हुये नजर आ रहे हैं। 

कांग्रेस की सदस्य करूणा ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्रियों के व्यवहार से दुख हुआ है।

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'उनका राज्य बनाने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति उनमें कोई सम्मान नहीं है।' छत्तीसगढ़ का गठन उस समय हुआ था जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे।

बता दें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा था  कि वाजपेयी के नाम पर बीजेपी की राजनीति से वह व्यथित हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा है कि वाजपेयी की मृत्यु के बाद बीजेपी जिस तरह से उनके नाम को राजनीति के लिए भुनाने में जुटी है, उससे वह क्षुब्ध और व्यथित हैं।

शुक्ला ने कहा था कि चार राज्यों में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही भाजपा को वाजपेयी के नाम को भुनाने का ध्यान आया है उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से वाजपेयी को भाजपा ने परिदृश्य से पूरी तरह से गायब कर दिया था। इन दस वर्षों में जिन राज्यों में चुनाव हुए वहां भी वाजपेयी का नाम लेना तो दूर किसी पोस्टर या बैनर में उनकी तस्वीर तक नहीं लगाई गई। चूंकि अब चार राज्यों में भाजपा की नैया डूबती हुई दिख रही है तो एकाएक बीजेपी को वाजपेयी डूबते को तिनके के सहारे की तरह दिख रहे हैं।

Web Title: atrl bihari Vajpayee's niece karuna shukla ask resignation to minister who laughed at tribute meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे