आतिशी चुनी गईं दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष, आप विधायकों की बैठक में लिया गया फैसला

By रुस्तम राणा | Updated: February 23, 2025 17:42 IST2025-02-23T16:08:07+5:302025-02-23T17:42:11+5:30

‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के 22 विधायक - जिनमें कालकाजी से विधायक आतिशी भी शामिल हैं - बैठक में शामिल हुए। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा जो तीन दिन का होगा। 

Atishi was elected Leader of Opposition in Delhi Assembly, decision taken in the meeting of AAP MLAs | आतिशी चुनी गईं दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष, आप विधायकों की बैठक में लिया गया फैसला

आतिशी चुनी गईं दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष, आप विधायकों की बैठक में लिया गया फैसला

Highlightsआतिशी को ‘आप’ के विधायकों की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गयादिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा जो तीन दिन का होगापिछली आप सरकार के कामकाज के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी

नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को रविवार को यहां आम आदमी पार्टी ‘आप’ के विधायकों की बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी। ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के 22 विधायक - जिनमें कालकाजी से विधायक आतिशी भी शामिल हैं - बैठक में शामिल हुए। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा जो तीन दिन का होगा। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने कहा है कि पिछली आप सरकार के कामकाज के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। भाजपा ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता भी चुनाव हार गए। 

इनपुट - भाषा 

Web Title: Atishi was elected Leader of Opposition in Delhi Assembly, decision taken in the meeting of AAP MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे