Atal Pension Yojana: हर माह 5000 रुपये पेंशन की गांरटी, 4.1 करोड़ लोग जुड़े, जानें क्या है मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2022 16:39 IST2022-04-21T16:38:21+5:302022-04-21T16:39:35+5:30

Atal Pension Yojana: करीब 71 फीसदी नामाकंन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने किए, 19 फीसदी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने, छह प्रतिशत निजी क्षेत्र के बैंकों ने और तीन प्रतिशत भुगतान एवं लघु वित्त बैंकों ने किए।

Atal Pension Yojana Rs 5000 per month pension plan opted 13% 4-01 crore subscribers says PFRDA | Atal Pension Yojana: हर माह 5000 रुपये पेंशन की गांरटी, 4.1 करोड़ लोग जुड़े, जानें क्या है मामला

कुल APY ग्राहकों में से, 45% की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है।

Highlights13 प्रतिशत ने 5,000 रुपये की पेंशन योजना का चयन किया है।करीब 80 फीसदी लोगों ने 1,000 रुपये की पेंशन योजना का चयन किया है।44% महिला ग्राहक हैं जबकि 56% पुरुष ग्राहक हैं।

Atal Pension Yojana:  पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए चलाई जा रही अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत कुल अंशधारकों की संख्या 2021-22 में 4.01 करोड़ हो गई। अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में किया गया था

2021-22 के दौरान 99 लाख से अधिक एपीवाई खाते खोले गए। पेंशन कोष नियामक ने कहा कि सभी श्रेणी के बैंकों की सक्रिय भागीदारी के कारण इस योजना में इतनी सफलता मिल सकी। करीब 71 फीसदी नामाकंन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने किए, 19 फीसदी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने, छह प्रतिशत निजी क्षेत्र के बैंकों ने और तीन प्रतिशत भुगतान एवं लघु वित्त बैंकों ने किए।

मार्च, 2022 के अंत तक एपीवाई के तहत हुए कुल नामांकन में से करीब 80 फीसदी लोगों ने 1,000 रुपये की पेंशन योजना और 13 प्रतिशत ने 5,000 रुपये की पेंशन योजना का चयन किया है। कुल एपीवाई ग्राहकों में से 44% महिला ग्राहक हैं जबकि 56% पुरुष ग्राहक हैं। इसके अलावा, कुल APY ग्राहकों में से, 45% की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है।

पीएफआरडीए ने आगे कहा कि सभी श्रेणियों के बैंकों की सक्रिय भागीदारी के कारण इस योजना को यह जबरदस्त सफलता मिली है। भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक श्रेणी में वार्षिक लक्ष्य हासिल किया।

अटल पेंशन योजना (APY) में यदि कोई 18 साल का व्यक्ति मात्र 42 रुपये से लेकर 210 रुपये के महीने का जमा करता है, तो उसे 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है. उम्र के साथ प्रीमियम की यह राशि बढ़ती है। किसी 40 साल के व्यक्ति के लिए 1 से 5 हजार तक के पेंशन के लिए 291 रुपये से लेकर 1454 रुपये तक का जमा करना होगा।

Web Title: Atal Pension Yojana Rs 5000 per month pension plan opted 13% 4-01 crore subscribers says PFRDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे