जब अपनी बीमारी पर बोले अटल बिहारी वाजपेयी- 'जितना बीमार हूं, उतना ही लिखिए'

By भारती द्विवेदी | Updated: June 12, 2018 10:23 IST2018-06-12T10:23:37+5:302018-06-12T10:23:37+5:30

Atal Bihari Vajpayee Medical Report Update: आखिरी बार उनकी तस्वीर साल 2015 में आई थी। जब उस वक्त राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें 'भारत रत्न' देने उनके आवास पर गए थे। हालांकि उस तस्वीर में भी अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा चेहरा सामने नहीं आ पाया था।

atal bihari vajpayee health demansia aiims delhi bjp | जब अपनी बीमारी पर बोले अटल बिहारी वाजपेयी- 'जितना बीमार हूं, उतना ही लिखिए'

Atal Bihari Vajpayee Medical Report Update| Atal Bihari Vajpayee Health News Updates| Atal Bihari Vajpayee Health Issue

नई दिल्ली, 12 जून: अदेश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती हैं। लंबे समय से बीमार चल रहे अटल बिहारी की तबीयत सोमवार (11 जून) को अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें यूरिन इंफेक्शन हुआ है। अब तक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।

अटल बिहारी साल 2004 के चुनाव में मिली हार के बाद से ही राजनीति से दूर हुए। लेकिन राजनीति से सक्रियता पूरी तरह साल 2009 में खत्म हो गई। साल 2009 में उन्हें डिमेंशिया का अटैक आया। जिसकी वजह से उनकी बोलने की क्षमता प्रभावित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिर धीरे-धीरे वो लोगों को पहचानना से भी इंकार करने लगे। बीमार के बाद से अटल बिहारी वाजपेयी बाहरी दुनिया और मीडिया से एकदम से कट गए। आखिरी बार उनकी तस्वीर साल 2015 में आई थी। जब उस वक्त राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें 'भारत रत्न' देने उनके आवास पर गए थे। हालांकि उस तस्वीर में भी अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा चेहरा सामने नहीं आ पाया था।

वैसे तो वो साल 2009 से ही लगातार बीमार चल रहे हैं। इससे पहले वो साल 2011 में बीमारी की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहां पर उनके घुटने का ऑपरेशन होना था। उस समय भी उनकी तबीयत से जुड़ी काफी अफवाहें उड़ी थीं। लेकिन घुटने के ऑपरेशन से पहले उन्हें अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत की थी। उस बातचीत के दौरान उन्होंने हंसते हुए पत्रकरों से कहा था- 'जितना बीमार हूं, उतना ही लिखिए। न कम न ज्यादा।' 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

English summary :
Atal Bihari Vajpayee Health Report: Atal Bihari Vajpayee has been admitted to the country's largest hospital, AIIMS. According to doctors, they have had a urine infection. So far, according to the report, his condition is improving at the moment.


Web Title: atal bihari vajpayee health demansia aiims delhi bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे