आसू-एजेवाईसीपी की पार्टी असम चुनाव में 80-100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी
By भाषा | Updated: September 6, 2020 18:43 IST2020-09-06T18:43:42+5:302020-09-06T18:43:42+5:30
आसू के महासचिव लुरिनज्योति गोगोई ने एक साक्षात्कार में कहा कि असम जातीयताबादी युवा छात्र परिषद (एजेवाईसीपी) और आसू चुनाव पूर्व कांग्रेस अथवा इसके प्रस्तावित ''महा गठबंधन'' के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की उम्मीद है।
गुवाहाटी: ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) और एजेवाईसीपी द्वारा गठित की जाने वाली राजनीतिक पार्टी अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित असम विधानसभा चुनाव में 80-100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। आसू के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।
अठारह सदस्यीय ''असम परामर्श समिति'' ने दोनों संगठनों को एक राजनीतिक पार्टी के गठन का सुझाव दिया है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि नयी पार्टी की शुरुआत अगले 10 दिनों में की जाएगी। आसू के महासचिव लुरिनज्योति गोगोई ने एक साक्षात्कार में कहा कि असम जातीयताबादी युवा छात्र परिषद (एजेवाईसीपी) और आसू चुनाव पूर्व कांग्रेस अथवा इसके प्रस्तावित ''महा गठबंधन'' के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।
हालांकि, वे कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) से बातचीत को तैयार हैं। उन्होंने कहा, '' 2021 के चुनाव के मद्देनजर हम समिति की सिफारिशों के अनुसार कार्य करना शुरू करेंगे। हमारा लक्ष्य असम में 80-100 सीटों पर उम्मीदवार उतारना है।''
गोगाई ने कहा कि नई राजनीतिक पार्टी कथित राष्ट्रवादी एवं सांप्रदायिक ताकतों से हाथ नहीं मिलाएगी क्योंकि ऐसा करने से आसू और एजेवाईसीपी में भरोसा करने वालों की भावनाएं आहत होंगी। असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की उम्मीद है।